/newsnation/media/media_files/2025/02/19/IGOWxIg9kASdossdnNnI.jpg)
स्वरा भास्कर- विक्की कौशल Photograph: (Social Media)
स्वरा भास्कर एक बार फिर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में आ गई है. एक्ट्रेस ने विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' को लेकर एक ट्विट किया है. जिसके बाद वो जमकर ट्रोल हो रही है. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म के एक सीन को लेकर पब्लिक के इमोशनल रिएक्शन पर सवाल उठाए है. जिसके बाद फैंस ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरु कर दिया है.
स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी की कहानी दिखाई गई है. इस रोल को विक्की कौशल ने किया है. वहीं, यह फिल्म संभाजी के जीवन पर आधारित है. जिसमें उनके और औरंगजेब के युद्ध के बारे में बताया है. इस फिल्म के एक सीन को लेकर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
A society that is more enraged at the heavily embellished partly fictionalised filmy torture of Hindus from 500 years ago than they are at the horrendous death by stampede & mismanagement + then alleged JCB bulldozer handling of corpses - is a brain & soul-dead society. #IYKYK
— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 18, 2025
'ये मानसिक और आत्मा से मरा हुआ समाज है'
जिसमें उन्होंने लिखा- 'एक ऐसा समाज जो 500 साल पहले हिंदुओं पर की गई अत्यधिक काल्पनिक फिल्मी यातनाओं पर अधिक गुस्सा हैं, न कि भगदड़ और कुप्रबंधन से हुई भयावह मौतों और फिर कथित तौर पर जेसीबी बुलडोजर से शवों को हटाने से - ये मन और आत्मा से मरा हुआ समाज है.'
आज तक ये समझ नहीं आया कि, जिन्होंने अपनी मर्जी से मत बदल कर जीवन जीना शुरू कर लिया होता है,वो दूसरे मत पर अपना अल्पबुद्धि ज्ञान क्यों बांटते हैं?
— jspandey ஜே.எஸ்.பாண்டே (@jspandey_) February 19, 2025
फैंस ने किया ट्रोल
स्वरा के इस पोस्ट के बाद वह काफी ज्यादा ट्रोल हो रही हैं. हालांकि कुछ लोग उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यह ट्विट आपके गिरते मानसिक स्वास्थ्य का गंभीर संकेत है. आपको मदद की जरूरत है, तुरंत. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आपकी मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है, हिंदू फोबिया के लक्षण साफ दिख रहा है. समय से इलाज कराएं, वरना देर हो जाएगी.
This tweet is serious indication of your declining mental health. You need help. Immediately.
— The Hawk Eye (@thehawkeyex) February 19, 2025
फिल्म ने की इतनी कमाई
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की बात करें तो फिल्म ने पांच दिन में 165 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना लीड रोल में नजर आ रहे हैं.