'कतर का शेख तुम्हारा दोस्त है', पीएम मोदी के लिए प्रकाश राज ने कही ये बात

पीएम मोदी ने हाल ही में कतर के अमीर शेख से मुलाकात की है. जिसके बाद प्रकाश राज ने उनकी मुलाकात पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट किया है.

पीएम मोदी ने हाल ही में कतर के अमीर शेख से मुलाकात की है. जिसके बाद प्रकाश राज ने उनकी मुलाकात पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट किया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
प्रकाश राज-पीएम मोदी-केआरके

प्रकाश राज-पीएम मोदी-केआरके Photograph: (Social Media)

पीएम मोदी अक्सर भारत के दौरे पर आए दिन अलग-अलग देशों में दौरा करते रहते है. वहीं अब हाल ही में अपने भारत के दौरे पर आए कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को गले लगाकर उनसे मुलाकात की है. वहीं पीएम मोदी एयरपोर्ट पर भी पहुंचे है. जहां पर उन्होंने उन्हें गले लगाया है. जिसपर अब सवाल उठ रहे है कि प्रोटोकॉल को तोड़कर पीएम मोदी ने ऐसा क्यों किया है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. 

Advertisment

प्रकाश राज ने कही ये बात

प्रकाश राज ने ट्वीट करते हुए कहा- 'कतर के शेख तुम्हारे दोस्त हैं और हिंदुस्तान के मुसलमान तुम्हारे दुश्मन है. वाह अंधभक्तों वाह.' 

 

यूजर ने किया कमेंट

इस बयान पर लोग अपनी राय दे रहे है. एक यूजर ने लिखा- यहां रहकर मुसलमानों के खिलाफ बोलते हैं और बाहर से कोई आता है तो उसको गले लगाते हैं. अरे लोग तो अपने घरवालों को बाहरवालों से ज्यादा प्यार करते हैं. वहीं यह पहली बार नहीं है. जब प्रकाश राज ने पीएम मोदी के बारे में कुछ कहा हो. इससे पहले भी वह ऐसे पोस्ट कर चुके है. 

प्रकाश राज का फिल्मी करियर

प्रकाश राज की बात करें तो उन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके है. वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. प्रकाश राज ने  2009 में फिल्म 'वांटेड' से बॉलीवुड में एंट्री ली है. उन्होंने 'सिंघम', 'दबंग-2', 'मुंबई मिरर', 'पुलिसगिरी', 'हीरोपंती', 'जंजीर' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। ज्यादातर फिल्मों में वो विलेन ही बने हैं. 

ये भी पढ़ें- छत्रपति शिवाजी की जयंती पर रायगढ़ किला पहुंचे विक्की कौशल, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

ये भी पढ़ें- सनम तेरी कसम' के डायरेक्टर्स ने बताया किस भगवान से प्रेरित थी इंदर और सुरु की कहानी, फैंस बोले- 'शुद्ध वाइब्स'

Entertainment News in Hindi PM modi Narendra Modi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Prakash Raj KRK sheikh tamim bin hamad
      
Advertisment