/newsnation/media/media_files/2025/02/19/uBfPjURLaWAhj5zWvreg.jpg)
प्रकाश राज-पीएम मोदी-केआरके Photograph: (Social Media)
पीएम मोदी अक्सर भारत के दौरे पर आए दिन अलग-अलग देशों में दौरा करते रहते है. वहीं अब हाल ही में अपने भारत के दौरे पर आए कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को गले लगाकर उनसे मुलाकात की है. वहीं पीएम मोदी एयरपोर्ट पर भी पहुंचे है. जहां पर उन्होंने उन्हें गले लगाया है. जिसपर अब सवाल उठ रहे है कि प्रोटोकॉल को तोड़कर पीएम मोदी ने ऐसा क्यों किया है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
प्रकाश राज ने कही ये बात
प्रकाश राज ने ट्वीट करते हुए कहा- 'कतर के शेख तुम्हारे दोस्त हैं और हिंदुस्तान के मुसलमान तुम्हारे दुश्मन है. वाह अंधभक्तों वाह.'
Who will get offended if i say “ this government doesn’t care for people or their faith .. they only want political mileage out of it ” #justaskinghttps://t.co/yKPbmoQPRZ
— Prakash Raj (@prakashraaj) February 18, 2025
Because Qatar’s Shaikh is rich. Even Indian Azeem Premji is his friend because he is Rich. All Rich people are his friends. pic.twitter.com/5E0YxUS8Yr
— KRK (@kamaalrkhan) February 19, 2025
यूजर ने किया कमेंट
इस बयान पर लोग अपनी राय दे रहे है. एक यूजर ने लिखा- यहां रहकर मुसलमानों के खिलाफ बोलते हैं और बाहर से कोई आता है तो उसको गले लगाते हैं. अरे लोग तो अपने घरवालों को बाहरवालों से ज्यादा प्यार करते हैं. वहीं यह पहली बार नहीं है. जब प्रकाश राज ने पीएम मोदी के बारे में कुछ कहा हो. इससे पहले भी वह ऐसे पोस्ट कर चुके है.
प्रकाश राज का फिल्मी करियर
प्रकाश राज की बात करें तो उन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके है. वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. प्रकाश राज ने 2009 में फिल्म 'वांटेड' से बॉलीवुड में एंट्री ली है. उन्होंने 'सिंघम', 'दबंग-2', 'मुंबई मिरर', 'पुलिसगिरी', 'हीरोपंती', 'जंजीर' जैसी फिल्मों में अभिनय किया। ज्यादातर फिल्मों में वो विलेन ही बने हैं.
ये भी पढ़ें- छत्रपति शिवाजी की जयंती पर रायगढ़ किला पहुंचे विक्की कौशल, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
ये भी पढ़ें- सनम तेरी कसम' के डायरेक्टर्स ने बताया किस भगवान से प्रेरित थी इंदर और सुरु की कहानी, फैंस बोले- 'शुद्ध वाइब्स'