'सनम तेरी कसम' के डायरेक्टर्स ने बताया किस भगवान से प्रेरित थी इंदर और सुरु की कहानी, फैंस बोले- 'शुद्ध वाइब्स'

बॉलीवुड की मोस्‍ट रोमांटिक फिल्म 'सनम तेरी कसम' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म अब तक काफी अच्छी कमाई कर चुकी है. वहीं अब फिल्म के डायरेक्टर्स ने बताया कि इंदर और सुरु की कहानी किस भगवान से प्रेरित थी.

बॉलीवुड की मोस्‍ट रोमांटिक फिल्म 'सनम तेरी कसम' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म अब तक काफी अच्छी कमाई कर चुकी है. वहीं अब फिल्म के डायरेक्टर्स ने बताया कि इंदर और सुरु की कहानी किस भगवान से प्रेरित थी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
इंदर और सुरु

इंदर और सुरु Photograph: (Social Media)

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' री-रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा छाई हुई है. फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई थी. फिल्म की शानदार कमाई के बाद मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की भी अनाउंसमेंट भी कर दी है. वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर्स ने बताया कि फिल्म किस भगवान की प्रेम कहानी से प्रेरित है. 

Advertisment

फिल्म के दूसरे पार्ट में नजर आएगी ये एक्ट्रेस

हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर्स राधिका और विनय से कहा कि कुछ फैंस रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि आप फिल्म के पार्ट 2 में श्रद्धा कपूर को रखना. जिसके बाद राधिका ने कहा प्लीज श्रद्धा को टैग कर दो. हालांकि ये बात सुनने के बाद कुछ फैंस खुश है, तो कुछ काफी ज्यादा नाराज हो गए है. 

सलमान खान के बारे में डायरेक्टर्स ने कही ये बात

वहीं इंटरव्यू लेने वाले ने कहा कि प्लीज फिल्म में सलमान खान को मत रखना. जिसके बाद राधिका कहती है कि सलमान खान के बारे में ऐसी बात करना ही गलत है. हमारा ऑफिस, हमारा वजूद सब सलमान खान की वजह से ही है. मुझे ये सवाल पसंद नहीं है और ना ही मुझे सुनना है. 

इस देवता से प्रेरित है फिल्म की कहानी

इसी इंटरव्यू में राधिका ने बताया कि हमारे पुराने ग्रंथों में एक ही है. जिन्होंने बेइंतहा मोहब्बत की है. तो उन्हीं के ऊपर हमारी फिल्म की लव स्टोरी थी. जिसके बाद वो कहती है महादेव का कैरेक्टर उनकी पर्सनैलिटी है. इसके बाद विनय ने कहा कि फैंस सनम तेरी कसम देख रहे हैं, लेकिन रियल में यह शिव और सती की कहानी है. 

फैंस ने किए कमेंट

इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा- हर हर महादेव. दूसरे ने लिखा- शुद्ध वाइब्स. वहीं कुछ यूजर्स मावरा को ही फिल्म के दूसरे पार्ट में लेने की बात कर रहे है. 

ये भी पढ़ें- छत्रपति शिवाजी की जयंती पर रायगढ़ किला पहुंचे विक्की कौशल, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें lord shiva and sati love story Sanam Teri Kasam Sequel Sanam Teri Kasam sanam teri kasam re release sanam teri kasam directors
      
Advertisment