हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' री-रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर काफी ज्यादा छाई हुई है. फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई थी. फिल्म की शानदार कमाई के बाद मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट की भी अनाउंसमेंट भी कर दी है. वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर्स ने बताया कि फिल्म किस भगवान की प्रेम कहानी से प्रेरित है.
फिल्म के दूसरे पार्ट में नजर आएगी ये एक्ट्रेस
हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर्स राधिका और विनय से कहा कि कुछ फैंस रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि आप फिल्म के पार्ट 2 में श्रद्धा कपूर को रखना. जिसके बाद राधिका ने कहा प्लीज श्रद्धा को टैग कर दो. हालांकि ये बात सुनने के बाद कुछ फैंस खुश है, तो कुछ काफी ज्यादा नाराज हो गए है.
सलमान खान के बारे में डायरेक्टर्स ने कही ये बात
वहीं इंटरव्यू लेने वाले ने कहा कि प्लीज फिल्म में सलमान खान को मत रखना. जिसके बाद राधिका कहती है कि सलमान खान के बारे में ऐसी बात करना ही गलत है. हमारा ऑफिस, हमारा वजूद सब सलमान खान की वजह से ही है. मुझे ये सवाल पसंद नहीं है और ना ही मुझे सुनना है.
इस देवता से प्रेरित है फिल्म की कहानी
इसी इंटरव्यू में राधिका ने बताया कि हमारे पुराने ग्रंथों में एक ही है. जिन्होंने बेइंतहा मोहब्बत की है. तो उन्हीं के ऊपर हमारी फिल्म की लव स्टोरी थी. जिसके बाद वो कहती है महादेव का कैरेक्टर उनकी पर्सनैलिटी है. इसके बाद विनय ने कहा कि फैंस सनम तेरी कसम देख रहे हैं, लेकिन रियल में यह शिव और सती की कहानी है.
फैंस ने किए कमेंट
इस वीडियो पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा- हर हर महादेव. दूसरे ने लिखा- शुद्ध वाइब्स. वहीं कुछ यूजर्स मावरा को ही फिल्म के दूसरे पार्ट में लेने की बात कर रहे है.
ये भी पढ़ें- छत्रपति शिवाजी की जयंती पर रायगढ़ किला पहुंचे विक्की कौशल, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी