सुशांत के वकील विकास सिंह बोले, असली आरोपी को बचा रही मुंबई पुलिस, देखें और क्या कहा

सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर आरोप लगाया है कि रिया ने सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया, परिवार से दूर रखा और वो रिया एक्टर के पैसे भी हड़पना चाहती थीं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की तरफ से वकील विकास सिंह के जवाब( Photo Credit : फोटो- @shwetasinghkirti Instagram)

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सुशांत के पिता के. के. सिंह की शिकायत पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ मामला दर्ज कराने के बाद से इस मामले ने अब एक नया ही मोड़ ले लिया है. सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर आरोप लगाया है कि रिया ने सुशांत को सुसाइड के लिए उकसाया, परिवार से दूर रखा और वो रिया एक्टर के पैसे भी हड़पना चाहती थीं. हम यहां आपको सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली काउंसिल विकास सिंह से किए गए कुछ सवाल जवाब बताएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सही दिशा में हुई ही नहीं जांच तो कैसे सुलझेगा केस? सुशांत के पिता ने मुंबई पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप

सवाल- रिया की याचिका में आरोप- FIR पिता के प्रभाव का नतीजा, वो ख़ुद विक्टिम है उसे फंसाया गया है.

विकास सिंह- वो विक्टिम तो कतई नहीं है बल्कि उसने सुशांत का फायदा ही उठाया है एक साल रहकर उसके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना, क्या बताता है. अभी पता चलेगा कि खातों से कितना पैसा इनके खातों में ट्रांसजेक्शन हुआ रही बात, सुशांत के डिप्रेशन में रहने की. सुशांत कभी डिप्रेशन में नहीं रहे. इनकी संगत के बाद ही उन्होंने डिप्रेशन की दवाई लेनी शुरू की. परिवार को एतराज इस बात पर है कि डिप्रेशन की दवाई कब से लेनी शुरू की. परिवार को विश्वास में क्यों नहीं लिया. परिवार को धीरे धीरे क्यों काट दिया सुशांत की ज़िंदगी से.घर के सारे स्टाफ -बॉडीगार्ड, कुक बदल दिए.

सवाल- क्या मुंबई पुलिस बचा रही है रिया को. मुबई में पटना पुलिस के पहुंचते ही रिया का जांच पर रोक के लिए SC पहुँच जाना , क्या आपको रिया को मुंबई पुलिस से मिली शह को लेकर संदेह है.

जवाब- मुंबई पुलिस शुरुआत से इस मामले अलग दिशा देने की कोशिश कर रही है. हम कतई संतुष्ट नहीं है. सुशांत के सबसे नजदीकी लोगों से पूछताछ ही नहीं हुई. बॉडीगार्ड, ट्रेनर , CCTV में अंतिम समय देखे गए लोगों से कोई पूछताछ नहीं हुई. सुशांत केस से सीधे न जुड़े लोगों से मुम्बई पुलिस ने जांच के नाम पर पूछताछ की लेकिन ये कवरअप इन्क्वारी है. रिया को भी 16 दिन बाद बुलाया गया. साफ है कि पुलिस असली आरोपी को बचाने में लगी है.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू बोले- मुंबई पुलिस पर हमें भरोसा नहीं

सवाल- रिया द्वारा CRPC 177 का हवाला देकर पटना में दर्ज FIR को क़ानूनी तौर पर ग़लत ठहराना. पटना पुलिस के सामने क़ानूनी मुश्किलें-पटना पुलिस कैसे जांच आगे बढ़ाएगी- मामला मुंबई का है तो ट्रायल कहाँ चलेगा,चार्जशीट कहाँ दायर होगी.

जवाब- बिहार पुलिस गवाहों के बयान तो मुम्बई जाकर ले सकती है. जब वो आरोपियों को लेकर नतीजे पर पहुँचेगी तो आरोपियों को पटना आना होगा. ट्रायल पटना में भी चल सकता है. कानून में किसी केस में आरोपी की सुविधा तो देखी नहीं जाएगी, पीड़ित सुशांत के पिता है. अपेक्षा कैसे कर सकते है कि वो मुंबई जाकर ट्रायल कराएंगे.

CRPC178/ 179 में उल्लेख है कि किसी जगह पर किसी मामले का Part of cause of action consequences हो तो वहाँ के मजिस्ट्रेट को भी मुकदमा चलाने का अधिकार है. पटना में मुकदमा दर्ज हो सकता है. इसको लेकर SC के पुराने फैसले है, जिन्हें हम कोर्ट में रखेंगे. रिया ने सेक्शन 406 का हवाला दिया है, वो ट्रायल के क्षेत्राधिकार से जुड़ा नहीं है, बल्कि इंसाफ के हित में ट्रायल की तेजी से जुड़ा है. मुंबई पुलिस से क्या इंसाफ की उम्मीद कर सकते है. उन्होंने FIR तक दर्ज नहीं की. वो तो क्लोजर ही दायर करेगे. रिया तो ख़ुद CBI जांच की मांग कर रहे है, अब वो कैसे मुंबई पुलिस की जांच की मांग कर सकते है.

यह भी पढ़ें: Exclusive: सुशांत और रिया चक्रवर्ती की सामने आ रही 'अनटोल्ड स्टोरी', मुंबई पुलिस की जांच पर भी सवाल

सवाल- पटना HC के चीफ जस्टिस, मुंबई HC के चीफ जस्टिस को अलग अलग वकीलों ने ख़त लिखकर CBI जांच की मांग की है. आपका इसको लेकर स्टैंड.

जवाब- सीबीआई की जांच तभी हो सकती है या तो परिवार मांग करे या बिहार सरकार सिफारिश करे. बिहार सरकार को लगता है कि उसकी पुलिस सक्षम है और हम भी अगर CBI जांच नहीं मांग रहे तो मामला CBI के पास भेजने की ज़रूरत नहीं. मुंबई पुलिस को जांच से जुड़े सारे कागज पटना पुलिस को सौप देने चाहिए.

सवाल- सुशांत के CA ने बयान दिया है कि रिया के खिलाफ आपकी ओर से दर्ज FIR के मुताबिक सुशांत के खाते से बड़ी रकम रिया के पास ट्रांसफर होने की बात ग़लत है. इतनी रकम सुशांत के खाते में नहीं थी.

जवाब- जहाँ तक हमारा स्टैंड है, हमने रकम ट्रांसफर को मौत की मुख्य वजह नहीं बताया है. परिवार की तरफ से दर्ज FIR आत्महत्या के उकसावे को लेकर . इसको साबित करने के लिए हमने ये एडिशनल फैक्ट डाला है कि उसके खाते से 15 करोड़ निकला है. CA का ये कहना है कि किसी भी समय 15 करोड़ नहीं था, उसका कोई मतलब नहीं है. एक साथ इतनी रकम थोड़ा होती है! एकाउंट में पैसा आता है, जाता है. 17 करोड़ आया, 15 करोड़ निकला.CA बात को घुमाने की कोशिश कर रहे है. पुलिस तफ्तीश करेगी कि पैसा किसके खाते में गया. पर ये जानना अहम है क्योंकि ये साबित करेगा कि रिया आखिर सुशांत की ज़िंदगी में आई क्यों. उसका मकसद क्या था. उसका मकसद प्यार नहीं, सुशांत का पैसा था. एकाउंट की जांच से ये साफ हो जाएगा.

Source : News Nation Bureau

Vikas singh rhea-chakraborty सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput
      
Advertisment