/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/05/sunny-leone-56.jpg)
सनी लियोनी का नया वीडियो आया सामने( Photo Credit : इंस्टाग्राम:sunnyleone)
लॉकडाउन (Lockdown)की वजह से सभी सिलेब्रिटीज घर में बंद हैं. लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ जुड़े हुए हैं. आए दिन वो सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी के वीडियो और तस्वीर फैन्स से साझा कर रहे हैं. जिसे फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं. इन सेलिब्रिटी में एक नाम सनी लियोनी का भी है. सनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने घर का काम करते हुए ग्लैमर का तड़का डाल दिया.
सनी लियोनी ( sunny leone)ने पोंछा लगाने का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो सेक्सी शॉर्ट ब्लैक ड्रेस और हाई हील्स पहन रखी है. वो पोंछा मारती हुई दिखाई दे रही हैं. अंग्रेजी गाने पर झूमती हुई सनी लियोनी सेक्सी अवतार में पोंछा लगा रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि अगर उन्हें पोंछा लगाने को मजबूर किया गया तो वह इसे कुछ यूं करेंगी.
View this post on InstagramHmmmm....if I’m forced to mop, well then... #lockedupwithsunny
A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on
इसे भी पढ़ें:नीतू कपूर ने अंबानी परिवार के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, कही दिल छू लेने वाली बात
वीडियो देखकर फैन्स के चेहरे पर मुसकान आ गई. इस वीडियो के शेयर किए जाने के कुछ मिनटों के भीतर ही लाखों लोगों ने सनी के इस वीडियो को देख लिया है.
इससे पहले भी सनी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ मजेदार वीडियो शेयर किए थे. कई वीडियो में वो अपने पति और बच्चों के साथ मस्ती करती दिखाई दीं.
तो देखा ना सनी कैसे लॉकडाउन में अपने पति और बच्चों के साथ मस्ती कर रही हैं. सनी ही नहीं कई और सिलेब्रिटी हैं जो खाना बनाने से लेकर एक्सरसाइज के वीडियो शेयर कर रहे हैं. घर में कैद इनके फैंस को भी इन वीडियो का इंतजार रहता है जिसे देखकर वो अपना मनोरंजन करते हैं.
Source : News Nation Bureau