चाकू से खुद को घायल कर बैठी सनी लियोनी, पति ने घबराकर किया यह काम

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) ने हाल ही में अपने पति डेनियल वेबर के साथ मजाक कर उन्हें बुरी तरह से डरा दिया, हालांकि बाद में डेनियल को इसकी सच्चाई का पता लग गया.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Sunny Leone

सनी लियोनी का प्रैंक नहीं पसंद आया उनके पति को.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी (Sunny Leone) ने हाल ही में अपने पति डेनियल वेबर के साथ मजाक कर उन्हें बुरी तरह से डरा दिया, हालांकि बाद में डेनियल को इसकी सच्चाई का पता लग गया. सनी ने इंस्टाग्राम पर अपने पति पर किए गए इसी प्रैंक के वीडियो को साझा किया है. इसमें सनी रसोईघर में चाकू से अपनी अंगूली कट जाने का झूठा बहाना बहाकर मदद के लिए जोर-जोर से चींखती नजर आ रही हैं. डेनियल उनकी चीख सुनकर तेजी से भागकर आते हैं और उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं. सनी ने इस प्रैंक को वास्तविकता का रूप देने के लिए नकली खून की भी मदद ली थीं.

Advertisment

हालांकि सनी के बार-बार अपनी फोन की तरफ देखने पर डेनियल की भी नजर इस ओर जाती है और वह सच्चाई को भांप लेते हैं कि यह महज एक प्रैंक है. जब सनी ने उनसे पूछा कि उन्हें इस प्रैंक में कितना मजा आया, तो इस पर डेनियल ने कहा, 'आमतौर पर मैं एक गंभीर किस्म का आदमी हूं. यही मेरा व्यक्तित्व है. मुझे वास्तव में प्रैंक जैसी चीजें कुछ खास पसंद नहीं. मुझे दूसरों और यकीनन मेरे खुद के साथ ऐसा करना नापसंद है, तो ऐसे में अगर आप चाहोगे कि मैं आपके प्रैंक का आकलन करूं, तो मेरे ख्याल से यह शून्य है क्योंकि मुझ पर इसका किया जाना मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.'

Source : IANS

Prank injured bollywood celebrities Knife Sunny Leone
      
Advertisment