logo-image

Mahashivratri पर ऐसा क्या बोल गए सोनू सूद... लोग करने लगे Troll

महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2021) के इस पावन पर्व पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है. सोनू सूद (Sonu Sood) ने ट्वीट करते हुए लोगों को बताया है कि कैसे महाशिवरात्रि को सेलिब्रेट कर सकते हैं

Updated on: 11 Mar 2021, 02:16 PM

highlights

  • देशभर में आज महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है
  • सोनू सूद ने बड़े ही खास अंदाज में शिवरात्रि की बधाई दी है
  • सोनू ने अपने ट्वीट में लोगों से एक अपील भी की है

नई दिल्ली:

देशभर में आज महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है. भगवान शिव और माता पार्वती की शादी के इस खास दिन पर आम लोग हों या बॉलीवुड के सितारे सभी सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. ऐसे में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2021) के इस पावन पर्व पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने एक ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है. सोनू सूद (Sonu Sood) ने ट्वीट करते हुए लोगों को बताया है कि कैसे महाशिवरात्रि को सेलिब्रेट कर सकते हैं. सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा, 'शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं. ओम नमः शिवाय.'

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2021: 'जय जय शिव शंकर...', इन गानों के बिना अधूरी है शिव की भक्ति

सोनू सूद (Sonu Sood) के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. कोई सोनू के इस ट्वीट के सपोर्ट में लिखा रहा है तो कोई इसके लिए उन्हें ट्रोल कर रहा है. एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कृप्या ऐसी ही अपील अपनी फिल्मों के रिलीज़ से पहले भी किया कीजिए. मेरी फिल्मों के टिकिट पर पैसा बर्बाद करके नहीं, उससे किसी गरीब को रोटी खिला कर पुण्य कमाइए.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'अपना ज्ञान शिवसेना वालों के मातोश्री में जाकर देना..... हमें आपकी मदद की जरूरत नहीं है .. न ही आपके सलाह की. मेहनत की कमाते है ..इज्जत की खाते है. किसी के एहसानों करम पर नहीं जीते है. हर हर महादेव.'

यह भी पढ़ें- 'The Married Woman' की रिद्धि डोगरा ने बताया 'इंटीमेसी' से जुड़ा 'सच'

बता दें कि बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए फैंस को महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2021) की बधाई दे रहे हैं. अभिनेता कुणाल खेमू ने भी परिवार के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं अजय देवगन ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ना आदि ना अंत है उसका. वो सबका, न इनका उनका. वही शून्य है, वही इकाई. जिसके भीतर बसा शिवाय. ओम नमः शिवाय.'

यह भी पढ़ें: 30 साल की हुईं पूनम पांडे, अपनी बोल्ड तस्वीरों से हमेशा सुर्खियों में रहीं

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म केदारनाथ के गाने नमो नमो शंकरा शेयर करते हुए लिखा, 'शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है! शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है!!लोकआस्था के पावन पर्व महाशिवरात्रि की आप सभी को मंगलकामना? प्रभु जी का आशीर्वाद आप सभी पर सदैव बना रहे.' सोनू सूद (Sonu Sood) के बारे में बात करें तो पिछले साल भारत में कोरोनावायरस महामारी शुरू हुई, तब से सोनू लगातार लोगों की मदद करते आए हैं.