रितेश देशमुख ने खास अंदाज में जेनेलिया को किया बर्थडे विश, देखें Video
रितेश और जेनेलिया की मुलाकात फिल्म 'तुझे मेरी कसम' (Tujhe Meri Kasam) के सेट पर साल 2003 में हुई थी. शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को कई सालों तक डेट किया था
रितेश देशमुख ने जेनेलिया को किया बर्थडे विश( Photo Credit : फोटो- @riteishd Instagram)
बॉलीवुड में अपनी क्यूट सी मुस्कुराहट से फैंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाने वालीं जेनेलिया डिसूजा (Genelia Dsouza) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए जेनेलिया को विश किया है. हम आपको बॉलीवुड के क्यूट कपल की लिस्ट में शामिल जेनेलिया और रितेश के कुछ मजेदार वीडियो दिखाएंगे. जिन्हें देखकर आप भी मुस्कान नहीं रोक पाएंगे.
Advertisment
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने जेनेलिया को विश करते हुए लिखा, 'You are my bestest friend, my eternal laughter, my partner in crime, my happiness, my guide, my enthusiasm, my excitement, my light, my life, my everything. Wishing you a very Happy Birthday Baiko - growing young with you is a blessing.'
रितेश देशमुख के इस पोस्ट से पता चलता है कि वो अपनी पत्नी जेनेलिया को कितना प्यार करते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों के मजेदार वीडियो छाए रहते हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में जगजीत सिंह की पॉपुलर गजल 'तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो' सुनाई दे रही है और इसके साथ रितेश के चेहरे पर दुखभरे एक्सप्रेशन्स नजर आ रहे हैं. आप भी देखें ये फनी वीडियो...
वहीं इससे पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) अपनी पत्नी जेनेलिया के पैर दबाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रितेश कहते हैं कि यही अच्छी शादीशुदा खुशहाल जिंदगी का सीक्रेट है. इसके बाद जेनेलिया सोफे पर लेटे हुए फेमस गाने कुछ कुछ होता है की धुन गुनगुनाती नजर आ रही हैं. देखें वीडियो...
वहीं इस वीडियो में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने शादी के 8 साल बाद इस बात का खुलासा करते हैं कि उनको अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) नहीं बल्कि कोई और पसंद है. रितेश (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आप भी देखें मजेदार वीडियो..
बता दें कि रितेश और जेनेलिया की मुलाकात फिल्म 'तुझे मेरी कसम' (Tujhe Meri Kasam) के सेट पर साल 2003 में हुई थी. शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को कई सालों तक डेट किया था. दोनों ने करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 2012 में शादी कर ली. अब दोनों के दो बेटे हैं. अपनी कॉमेडी से फैंस को हंसाने वाले तो कभी विलेन का किरदार निभाकर सभी को डराने वाले, रितेश देशमुख बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं, जो हर किरदार में खुद को ढाल लेते हैं.