/newsnation/media/media_files/2025/11/25/farhana-2025-11-25-17-37-26.jpg)
Farhana Photograph: (JioHotstar)
Bigg Boss 19: रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब अपने ग्रैंड फिनाले से कुछ ही दिन दूर है. ऐसे में शो में काफी ड्रामा और लड़ाई देखने को मिल रही है. शो में मेकर्स ने इस हफ्ते टिकट टू फिनाले (Ticket To Finale) का आयोजन किया इसके लिए हर एक कंटेस्टेंट बड़ी मेहनत करता नजर आया, लेकिन खबर है कि अंत में अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) ने आगे आते हुए जीत हासिल कर ली और सीधे फिनाले में पहुंचने वाली कंटेस्टेंट बन गई. इस बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें फरहाना भट्ट (Farhana Bhatt) घर में हंगामा करती दिखीं.
नहीं खत्म हो रही घर की लड़ाई
बिग बॉस 19 का जो नया प्रोमो (Bigg Boss 19 Updates) सामने आया है, उसमें फरहाना भट्ट और शहबाज आपस में भिड़ते नजर आए. दरअसल, वीडियो में देख सकते हैं कि अमाल मलिक (Amaal Malik), फरहाना से उनकी प्लेट धोने को कहते हैं. लेकिन फरहाना मना कर देती हैं. जिसके बाद फरहाना का एटीट्यूड शहबाज बदेसाह (Shehbaaz Badeshah) को पसंद नहीं आता और वो कहता है- 'प्लेट धोनी तो पड़ेगी, वरना इसके बेड के पास रख दो.' शहबाज की बात सुनते ही फरहाना भड़क जाती हैं और गुस्से में किचन एरिया में प्लेट तोड़ देती हैं.
फरहाना पर भड़के घरवाले
फरहाना को किचन में तोड़-फोड़ करता देक सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं और उसे सुनाने लगते हैं. शहबाज चिल्लाकर उनसे कहते हैं- 'ये बदमाशी बाहर जाकर दिखा.' वहीं, फरहाना की ये हरकत देखकर बिग बॉस के फैंस भी हैरान रह गए हैं और फरहाना को ट्रोल कर रहे हैं. अब एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा कि असल में पूरा मामला क्या था और किसकी गलती थी. बता दें, कि इस हफ्ते घर में सभी कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें
गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और मालती चाहर का नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: फाइनल से पहले शो में होगा बड़ा धमाका, 'टिकट टू फिनाले' में इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी
ये भी पढे़ं- Bigg Boss 19: फिनाले से पहले बीबी हाउस में इन कंटेस्टेंट्स पर गिरी गाज, एक साथ हुए नॉमिनेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us