Bigg Boss 19: फिनाले से पहले बीबी हाउस में इन कंटेस्टेंट्स पर गिरी गाज, एक साथ हुए नॉमिनेट

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' अपने ग्रैंड फिनाले से बस कुछ ही हफ्ते दूर है. ऐसे में फिनाले से पहले इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामेन आ गई है.

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' अपने ग्रैंड फिनाले से बस कुछ ही हफ्ते दूर है. ऐसे में फिनाले से पहले इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामेन आ गई है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 Photograph: (JioHotstar)

Bigg Boss 19: सलमान खान (Salman Khan) का मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'बिग बॉस 19' अपने ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 19 Grand Finale) के करीब पहुंच रहा है. 7 दिसंबर की रात को ये साफ हो जाएगा कि बिग बॉस 19 की ट्रॉफी किसके नाम होती है. इससे पहले खबर आ रही हैं कि कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) शो से बाहर हो गई हैं. इस बीच अगले हफ्ते के लिए नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ रहे हैं. चलिए जानते हैं, कौन-कौन नॉमिनेट होने वाला है.

Advertisment

बिग बॉस ने चली ये चाल

'बिग बॉस 19' (Bigg Boss 19) से जुड़े फैनपेज लाइवफीड अपडेट्स के मुताबिक, अपकमिंग एपिसोड में बिग बॉस ने शहबाज बडेशा की कैप्टेंसी पर फुलस्टॉप लगा दिया और  नॉमिनेशन टास्क का ऐलान किया. जिसके बाद तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को नॉमिनेशन स्टैंप्स लाने के लिए कहा गया. वहीं, खबरों की मानें तो बिग बॉस ने एक-एक कंटेस्टेंट को कंफेशन रूम में बुलाया और कहा कि वह जितने चाहे उतने कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर सकते हैं.

कौन-कौन होगा नॉमिनेट?

फैनपेज लाइवफीड अपडेट्स के मुताबिक, इस बार घर से सभी 8 लोग नॉमिनेट होने वाले हैं. जिनमें गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और मालती चाहर का नाम शामिल हैं. 'बिग बॉस 19' के फैन क्लब के एक ट्वीट में लिखा था, 'इस हफ्ते के लिए सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेट हैं!'अब देखना होगा कि अपकमिंग एपिसोड में आगे क्या-क्या धमाल और ट्विस्ट देखने को मिलता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कौन बनेगा बिग बॉस 19 का विनर? फराह खान ने दिया हिंट, बोलीं- 'वो काफी अच्छा खेल रहे'

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में सलमान ने लगाई कुनिका और अमाल की क्लास, सिंगर के गेम प्लान की खुली पोल

Bigg Boss 19 Bigg Boss 19 Updates Bigg Boss 19 eviction Bigg Boss 19 Grand Finale
Advertisment