/newsnation/media/media_files/2025/11/24/bigg-boss-19-2025-11-24-22-47-13.jpg)
Bigg Boss 19 Photograph: (JioHotstar)
Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच गया है. शो से कुनिका सदानंद बाहर हो गई है और इस हफ्ते घर में मौजूद सभी 8 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो गए है. इस बीच अब शो में इस हफ्ते टिकट टू फिनाले (Ticket To Finale) का आयोजन किया गया. इसके लिए हर एक कंटेस्टेंट बड़ी मेहनत करता नजर आया, लेकिन अंत में एक ने बाजी मार ली. खबर आ रही हैं कि इसमें एक कंटेस्टेंट ने फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली है. चलिए जानते हैं, क्या है इसका नाम?
'टिकट टू फिनाले' में होगा धमाल
🚨 EXCLUSIVE: Ticket to Finale Task Contenders
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 24, 2025
☆ Ashnoor Kaur
☆ Pranit More
☆ Gaurav Khanna
☆ Farrhana Bhatt
Comments - Who will WIN ?
बिग बॉस 19 के बीते एपिसोड में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ, जिसमें घरवालों के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इसके बाद बिग बॉस ने शहबाज और मालती को असेंबली हॉल से बाहर निकाल दिया था, साथ ही बाकी सदस्यों से पूछा था कि क्या इन दोनों को आगे की रेस में हिस्सा मिलना चाहिए या नहीं. वहीं, टिकट टू फिनाले टास्कम के लिए गार्डन एरिया को फायर ओशन सेटअप में बदल दिया गया था और कंटेस्टेंट्स को अपने से दूसरी टीम के सदस्य से तेज दौड़कर ट्रैक पार करना था. वहीं, अंत में 5 कंटेस्टेंट टिकट टू फिनावे के कंटेंडर बने, जिनमें अशनूर, प्रणीत, गौरव और फरहाना का नाम शामिल है.
कौन जीत टिकट टू फिनाले की रेस?
बिग बॉस की ताजा अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज 'रियल द खबरी' की रिपोर्ट के अनुसार, टिकट टू फिनाले की लास्ट की रेस प्रणीत मोरे (Pranit More) और अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) के बीच में हुई. वहीं, अशनूर ने आगे आते हुए जीत हासिल कर ली और सीधे फिनाले में पहुंचने वाली कंटेस्टेंट बन गई. हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. दूसरी तरफ इस हफ्ते पूरा घर नॉमिनेट हो गया है. ऐसे में देखना होगा कि किसका बिग बॉस का सफर खत्म होता है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: नॉमिनेशन टास्क में मालती ने तान्या पर उठाया हाथ, अमाल मलिक ने किया सपोर्ट
ये भी पढे़ं- Bigg Boss 19: फिनाले से पहले बीबी हाउस में इन कंटेस्टेंट्स पर गिरी गाज, एक साथ हुए नॉमिनेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us