/newsnation/media/media_files/2025/11/24/bigg-boss-19-2025-11-24-17-54-29.jpg)
Bigg Boss 19 Photograph: (JioHotstar)
Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 अब अपने फिनाले से कुछ ही दिन दूर है. शो से कुनिका सदानंद बाहर हो गई है और अब घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते शो में आखिरी बार नॉमिनेशन टास्क देखने को मिलने वाला है, जिसमें काफी धमाल नजर आएगा. मेकर्स ने नॉमिनेशन टास्क की झलक शेयर की है, जिसमें एक-एक कंटेस्टेंट कन्फेशन रुम में जाकर नॉमिनेट करते हैं. इस दौरान मालती (Malti Chahar) तान्या पर हाथ उठाती भी नजर आईं. चलिए जानते हैं, इस बारे में-
बिग बॉस 19 का यूनिक नॉमिनेशन टास्क
बिग बॉस 19 के मेकर्स ने जियो हॉटस्टार के पेज पर नॉमिनेशन टास्क से जुड़ा प्रोमो शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. टास्क में एक-एक कंटेस्टेंट कन्फेशन रुम में जाकर उस कंटेस्टेंट का नाम लेते हैं, जिसे वह नॉमिनेट करना चाहते हैं. इसी में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) कहती हैं की वह खुद को छोड़कर पूरे घरवालों को नॉमिनेट कर सकती हैं तो वहीं प्रणीत मोरे अमाल मलिक (Amaal Malik) को लूजर कहते है. वहीं, सभी कंटेस्टेंट्स अपने द्वारा नॉमिनेट किए गए सदस्यों के चेहरे पर स्टॉम्प लगाते हैं.
मालती ने क्यों उठाया हाथ?
प्रोमों में आगे फरहाना भट्ट और प्रणीत मोरे जहां अमाल मलिक के चेहरे पर स्टाम्प लगाते हैं. वहीं, अशनूर कौर- मालती चाहर को, शहबाज बदेशा-तान्या मित्तल को और अमाल गौरव खन्ना के चेहरे पर स्टाम्प लगाते हैं. इसके बाद मामला तब गर्मा है, जह तान्या मालती के मुंह पर स्टाम्प लगाती गै और मालती तुरंत अपना हाथ उठाती हैं. ऐसा लगता है कि मालती तान्या को थप्पड़ मारने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. वहीं, इस दौरान अमाल मलिक मालती चाहर को सपोर्ट करते दिखें और तान्या को सुनाते भी नजर आए.
ये भी पढे़ं- Bigg Boss 19: फिनाले से पहले बीबी हाउस में इन कंटेस्टेंट्स पर गिरी गाज, एक साथ हुए नॉमिनेट
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कौन बनेगा बिग बॉस 19 का विनर? फराह खान ने दिया हिंट, बोलीं- 'वो काफी अच्छा खेल रहे'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us