'एनिमल' से लेकर 'सावी' तक, हर किरदार में 68 की उम्र में अनिल कपूर दिखें दमदार

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी फिल्में लोग आज भी उसी चाव से देखते हैं. एक्टर 24 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी फिल्में लोग आज भी उसी चाव से देखते हैं. एक्टर 24 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अनिल कपूर

अनिल कपूर

अनिल कपूर 68 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी फिटनेस से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना काफी ज्यादा मुश्किल है. उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लगभग चार दशक गिए हैं और कई हिट फिल्में दी हैं. एक्टर अपनी फिटनेस को लेकर खबरों में रहते हैं. उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है और हर किरदार के लिए उन्होंने खुद को उस हिसाब से डाल लिया है. उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लगभग चार दशक दिए हैं. 

Advertisment

इस फिल्म से की शुरुआत 

अनिल कपूर स्पॉटबॉय से एक्टर बने इसके अलावा उन्होंने कभी थिएटर के बाहर ब्लैक में फिल्म टिकट भी बेचे है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1971 फिल्म ‘तू पायल में गीत’ से की थी, लेकिन यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई. इसके बाद उन्हें साल 1979 में फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ में सपोर्टिंग रोल में देखा गया. 1983 में उन्हें फिल्म ‘वो सात दिन’ में लीड रोल निभाने का मौका मिला.

एनिमल में दिखा ट्रांसफॉर्मेशन

उनकी कई फिल्में हिट हुई है. लेकिन उनकी एनिमल फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था. फिल्म में उन्होंने 65 साल के पिता का रोल निभाया था. जिसमें उन्होंने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया था. 

एनिमल

सावी में की बढ़िया एक्टिंग

वहीं उनकी दूसरी फिल्म सावी सिनेमाघरों में ज्यादा कुछ कमाल तो दिखा नहीं पाई, लेकिन इसमें अनिल कपूर की एक्टिंग वाकई तारीफ लायक थी. यह फिल्म इमोशन और रोमांचक थ्रिलर से भरी हुई है. इस फिल्म में उन्होंने 'मिस्टर पॉल' का कैरेक्टर निभाया था. जिसमें वो एक एक्स अपराधी होते है और बाद में लेखक बन जाते हैं. 

सावी

ये भी पढ़ें- रणवीर और दीपिका की बेटी दुआ की हुई मुंह दिखाई, पैपराजी को बुलाया घ

इतनी हैं नेटवर्थ

अनिल ने ‘कर्मा’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘तेज़ाब’, ‘राम लखन’, ‘बेटा’, ‘लाडला’, ‘जुदाई’, ‘बीवी नंबर 1’ और ‘नो एंट्री’ जैसी कई हिट फिल्में बॉलीवुड को दी. अनिल कपूर के नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 140 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. वह एक्टिंग के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं.

ये भी पढ़ें- मायके ससुराल में नहीं, बल्कि बेटी के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए विदेश रवाना हुई ऐश्वर्या राय

ये भी पढ़ें- कौन थे सपना चौधरी के पिता, अगर जिंदा होते तो क्या बनने देते डांसर

Entertainment News in Hindi Anil Kapoor trailer of Anil Kapoor Savi हिंदी में मनोरंजन की खबरें Animal एंटरटेनमेंट न्यूज Animal Actor Anil Kapoor fitness Anil Kapoor Birthday Anil Kapoor Career Anil kapoor age anil kapoor first movie anil kapoor debut movie anil kapoor birthday special anil kapoor savi
      
Advertisment