मायके ससुराल में नहीं, बल्कि बेटी के साथ न्यू ईयर मनाने के लिए विदेश रवाना हुई ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड की डिवा एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहती है. हाल ही में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को अराध्या के स्कूल एनुअल फंक्शन में देखा गया था.

बॉलीवुड की डिवा एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहती है. हाल ही में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को अराध्या के स्कूल एनुअल फंक्शन में देखा गया था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
ऐश्वर्या राय- आराध्या

ऐश्वर्या राय- आराध्या

बॉलीवुड के फेमस कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को हाल ही में आराध्या के स्कूल एनुअल फंक्शन में स्पॉट किया गया था. जिसके बाद दोनों काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गए थे. वहीं अब हाल ही में ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या को साथ में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. दोनों ऑल ब्लैक लुक में नजर आई. मां-बेटी दोनों ट्विनिंग करती नजर आई. हालांकि ऐश्वर्या राय के पति अभिषेक बच्चन दोनों के साथ नजर नहीं आए.  

Advertisment

आराध्या ने किया विश

वीडियो में दोनों अपनी कार से उतरकर एयरपोर्ट के अंदर जाती दिखीं. जैसे ही पैपराजी उनके पास पहुंचे ऐश्वर्या ने कहा, "एक्सक्यूज मी." इसके अलावा आराध्या ने सभी को "मैरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू ईयर." पैपराजी ने भी उन्हें बधाई दीं.

दोनों ट्विनिंग करती आई नजर

जब तस्वीरों के लिए रुकने के लिए कहा गया तो दोनों ने ऐसा नहीं किया और गेट की ओर चल दिए. ट्रैवल के लिए ऐश्वर्या और आराध्या ने काले रंग की हुडी, पैंट और जूते पहने थे. दोनों ने स्नीकर्स पहने थे. ओपन हेयर में ऐश्वर्या और अराध्या दोनों ने ओपन हेयर किया हुआ था. 

लोगों ने किए कमेंट 

ऐश्वर्या हमेशा की तरह बेटी का हाथ थामकर चलती नजर आई. वहीं वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक ने लिखा- ऐश्वर्या बेटी को इस तरह क्यों पकड़ी हुई हैं? हाल ही में ऐश्वर्या को अभिषेक बच्चन के साथ मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल फंक्शन के दूसरे दिन देखा गया.

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की बड़ी मुसीबत, तेलंगाना मिनिस्टर ने कर डाली ये डिमांड

ये भी पढ़ें- महतारी वंदन योजना का 'सनी लियोनी' ने उठाया फायदा? हर महीने खाते में आए 1000 रुपए

बेटी के फंक्शन में आए नजर

ऐश्वर्या अपनी मां वृंदा राय के साथ दोनों अपनी बेटी को चीयर करने पहुंचीं. पैपराजी के शेयर किए गए वीडियो में अभिषेक स्प्रिंटर वैन से बाहर निकले उनके पीछे वृंदा और ऐश्वर्या भी थीं. ऐश्वर्या अपनी मां का हाथ थामे स्कूल में जाती दिखीं. इस प्रोग्राम में अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें- कौन थे सपना चौधरी के पिता, अगर जिंदा होते तो क्या बनने देते डांसर

ये भी पढ़ें- रणवीर और दीपिका की बेटी दुआ की हुई मुंह दिखाई, पैपराजी को बुलाया घ

Entertainment News in Hindi Aishwarya Rai हिंदी में मनोरंजन की खबरें Aaradhya Bachchan एंटरटेनमेंट न्यूज Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Bachchan Aishwarya Rai Aaradhya Bachchan Aishwarya Rai Aaradhya Bachchan Pics Aaradhya Bachchan Pics
      
Advertisment