रणवीर और दीपिका की बेटी दुआ की हुई मुंह दिखाई, पैपराजी को बुलाया घर

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने फाइनली अपनी बेटी की मुंह दिखाई कर दी है. दरअसल, कपल ने पैपराजी को अपनी बेटी दुआ से मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
रणवीर और दीपिका

रणवीर-दीपिका-दुआ

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के फेमस कपल हैं. कपल अपनी बेटी दुआ को लेकर सुर्खियों में है. हर कोई उनकी बेटी से मिलना और उनकी एक झलक देखना चाहता है. वहीं हाल ही में कपल ने पैपराजी को अपने घर बुलाया है और बेटी की मुंह दिखाई की है. कुछ दिन पहले जब रणवीर सिंह एयरपोर्ट से बाहर निकले तो पैपराजी ने उनसे गुजारिश की थी कि वो अपनी बेटी दुआ से पैपराजी को मिला दे. जिसके बाद कपल ने उनकी ये विश पूरी करने के लिए पैपराजी को बुलाया. 

Advertisment

पैपराजी को दिखाया चेहरा

23 दिसंबर सोमवार को कपल ने पैपराजी को मुंबई पर अपने घर पर बुलाया और अपनी बेटी दुआ का चेहरा दिखाया. पैपराजी से दुआ को मिलाने के बाद फैंस यह सोच रहे हैं कि कपल जल्द ही अपनी बेटी का चेहरा फैंस को दिखाएंगे. 

दुआ एक दम परी जैसी

इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर विरल भयानी ने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि बेबी दुआ कैसी है. पोस्ट में इस मुलाकात के बारे में बताने के बाद लिखा- 'बेबी दुआ एक दम परी जैसी है. वो हर किसी को अट्रैक्ट कर लेती है. नजर ना लग जाए.'

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की बड़ी मुसीबत, तेलंगाना मिनिस्टर ने कर डाली ये डिमांड

ये भी पढ़ें- महतारी वंदन योजना का 'सनी लियोनी' ने उठाया फायदा? हर महीने खाते में आए 1000 रुपए

दिवाली पर दिखाई थी बेटी की झलक

कपल ने 8 सितंबर 2024 को बेटी दुआ का स्वागत किया था. अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने यह जानकारी शेयर की थी. हालांकि अभी तक उन्होंने अपनी बेटी दुआ का चेहरा सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाया है. स्टार की नन्ही बच्ची का चेहरा देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस खुशखबरी को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'दुआ' रखा, जिसका मतलब है आशीर्वाद और प्यार. इसके साथ ही इन दोनों कपल ने सोशल मीडिया पर दिवाली पर दुआ की एक झलक दिखाई थी. 

ये भी पढ़ें- सलमान खान हैं 'ठरकी' और 'दारूबाज'? इस मशहूर सिंगर ने दिया ऐसा विवादित बयान

ये भी पढ़ें- विराट कोहली की इस हरकत से बॉलीवुड का सिंगर हुआ परेशान, मीडिया को दिया ये बयान

deepika baby Deepika-Ranveer daughter name deepika daughter Ranveer Singh daughter Deepika Padukone daughter Dua padukone Singh Dua padukone Singh photo Ranveer Singh Entertainment News in Hindi deepika padukone ranveer singh children एंटरटेनमेंट न्यूज Astrology predicts Deepika Padukone baby Deepika Padukone हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment