रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के फेमस कपल हैं. कपल अपनी बेटी दुआ को लेकर सुर्खियों में है. हर कोई उनकी बेटी से मिलना और उनकी एक झलक देखना चाहता है. वहीं हाल ही में कपल ने पैपराजी को अपने घर बुलाया है और बेटी की मुंह दिखाई की है. कुछ दिन पहले जब रणवीर सिंह एयरपोर्ट से बाहर निकले तो पैपराजी ने उनसे गुजारिश की थी कि वो अपनी बेटी दुआ से पैपराजी को मिला दे. जिसके बाद कपल ने उनकी ये विश पूरी करने के लिए पैपराजी को बुलाया.
पैपराजी को दिखाया चेहरा
23 दिसंबर सोमवार को कपल ने पैपराजी को मुंबई पर अपने घर पर बुलाया और अपनी बेटी दुआ का चेहरा दिखाया. पैपराजी से दुआ को मिलाने के बाद फैंस यह सोच रहे हैं कि कपल जल्द ही अपनी बेटी का चेहरा फैंस को दिखाएंगे.
दुआ एक दम परी जैसी
इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर विरल भयानी ने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि बेबी दुआ कैसी है. पोस्ट में इस मुलाकात के बारे में बताने के बाद लिखा- 'बेबी दुआ एक दम परी जैसी है. वो हर किसी को अट्रैक्ट कर लेती है. नजर ना लग जाए.'
ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की बड़ी मुसीबत, तेलंगाना मिनिस्टर ने कर डाली ये डिमांड
ये भी पढ़ें- महतारी वंदन योजना का 'सनी लियोनी' ने उठाया फायदा? हर महीने खाते में आए 1000 रुपए
दिवाली पर दिखाई थी बेटी की झलक
कपल ने 8 सितंबर 2024 को बेटी दुआ का स्वागत किया था. अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने यह जानकारी शेयर की थी. हालांकि अभी तक उन्होंने अपनी बेटी दुआ का चेहरा सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाया है. स्टार की नन्ही बच्ची का चेहरा देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस खुशखबरी को शेयर करते हुए उन्होंने अपनी बेटी का नाम 'दुआ' रखा, जिसका मतलब है आशीर्वाद और प्यार. इसके साथ ही इन दोनों कपल ने सोशल मीडिया पर दिवाली पर दुआ की एक झलक दिखाई थी.
ये भी पढ़ें- सलमान खान हैं 'ठरकी' और 'दारूबाज'? इस मशहूर सिंगर ने दिया ऐसा विवादित बयान
ये भी पढ़ें- विराट कोहली की इस हरकत से बॉलीवुड का सिंगर हुआ परेशान, मीडिया को दिया ये बयान