'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर के बाद से ही अल्लू अर्जुन चर्चा में आ चुके है. उनकी मुश्किलें तब से ही शुरू हो गई है. जो कि अब रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. फिल्म ने कई नए रिकॉर्ड बनाए है, तो कुछ पुराने रिकॉर्ड तोड़े भी है. वहीं फिल्म के चक्कर में एक्टर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. 4 दिसंबर को 'पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर में एक घटना की महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद एक्टर को एक रात जेल में भी बितानी पड़ी थी. वहीं इस मामले में 22 दिसंबर को यानी की कल उनके घर पर पत्थरबाजी भी हुई थी. अब इस मामले में तेलंगाना मिनिस्टर ने एक्टर के सामने डिमांड रख दी है.
मंत्री ने की डिमांड
तेलंगाना के मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने अल्लू अर्जुन के सामने एक बड़ी डिमांड रख दी है. उन्होंने एक्टर को कहा है कि वो उस महिला के परिवार को 20 करोड़ रुपये दें. जिसकी प्रीमियर के दौरान मौत हो गई थी. दरअसल, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अल्लू अर्जुन के एक्शन्स को क्रिटिसाइज किया है. नका कहना है कि पहले से मिली चेतावनियों के बावजूद, प्रीमियर में अल्लू अर्जुन की मौजूदगी ने भीड़ को बेकाबू किया जिसकी वजह से महिला की मौत हो गई.
‘पुष्पा 2’ का शानदार काम
उन्होंने कहा कि ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार काम किया है. ऐसे में एक्टर कम से कम कलेक्शन से 20 करोड़ निकालकर पीड़ित परिवार की मदद कर सकते हैं. मिनिस्टर ने अल्लू अर्जुन के इस एक्शन को लापरवाही भरा बताया है. अब देखना ये होगा कि क्या अल्लू अर्जुन मृत महिला के परिवार को पैसे देंगे कि नहीं ये तो टाइम ही बताएगा.
घर के बाहर हुई पत्थरबाजी
हाल ही में हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर के बाहर प्रदर्शन भी देखने को मिला था. लोगों ने घर के परिसर में रखे गमले भी गुस्से में तोड़ दिए थे. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तोड़फोड़ करने के आरोप में हिरासत में ले लिया था.