सलमान खान को लेकर इस मशहूर सिंगर ने दिया विवादित बयान, भाईजान की कई फिल्मों में गा चुके हैं गाना

बॉलीवुड के मोस्ट दबंग एक्टर सलमान खान का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. हाल ही में सलमान खान को 'ठरकी' और 'दारूबाज' कहा है. दरअसल, उन्हें ये कहने वाले और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य है.

बॉलीवुड के मोस्ट दबंग एक्टर सलमान खान का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. हाल ही में सलमान खान को 'ठरकी' और 'दारूबाज' कहा है. दरअसल, उन्हें ये कहने वाले और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
सलमान खान

सलमान खान


बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान और महात्मा गांधी को लेकर बयान दिया है. जिसके बाद वो काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे है. वहीं हाल ही में उनका एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने सलमान खान को  'ठरकी' और 'दारूबाज' कहा है. दरअसल, इससे पहले इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि सलमान बात करने के लायक नहीं है. वहीं उन्होंने हिट एंड रन मामले में बात की है. 

Advertisment

लापरवाह इंसान गाड़ी चढ़ा देगा

अभिजीत भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू में सलमान खान के हिट एंड रन मामले में एक्टर को सपोर्ट किया था. जिसके बाद अब उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी एक्टर को सपोर्ट नहीं किया. उन्होंने सिर्फ ये कहा था कि अगर कोई सड़क पर सोता है तो वो 'शराबी' या लापरवाह इंसान उन लोगों पर गाड़ी चढ़ा देगा.

दारूबाज और ठरकी

इसके आगे उन्होंने कहा कि रोड पर सोएंगे तो एक दारूबाज आएगा दारू पीकर और गाड़ी तुम्हारे ऊपर चढ़ा देगा. रोड पर कुत्ते की तरह सो रहे हो. तो एक दारूबाज आएगा. एक ठरकी. अब आप क्यों मुझसे वो करवा रहे हो? 

ये भी पढ़ें- विराट कोहली की इस हरकत से बॉलीवुड का सिंगर हुआ परेशान, मीडिया को दिया ये बयान

ये भी पढ़ें- जितेंद्र की सुहागरात पर जमकर हुआ था बवाल, विधवा बहन को देख पत्नी ने किया खूब हंगामा

सलमान के लिए क्यों गाया गाना 

वहीं उनसे पूछा गया कि उन्होंने सलमान खान की फिल्म के लिए 'टन टना टन टन' और 'चुनरी' गाना क्यों गाया? तो उन्होंने जवाब दिया कि वह कभी नहीं पूछते कि वह किसके लिए गा रहे हैं और किसके लिए नहीं. 'कल को आपकी पिक्चर बनेगी, कोई बोलेगा कि आप गाना गाओ तो मैं गाना गा के आ जाऊंगा. मुझे क्या मालूम आपके लिए गा रहा हूं?. 

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन की बड़ी मुसीबत, तेलंगाना मिनिस्टर ने कर डाली ये डिमांड

ये भी पढ़ें- महतारी वंदन योजना का 'सनी लियोनी' ने उठाया फायदा? हर महीने खाते में आए 1000 रुपए

Entertainment News in Hindi Salman Khan Abhijeet Bhattacharya हिंदी में मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Abhijeet Bhattacharya on Shah Rukh Khan Abhijeet bhattacharya controversy Abhijeet Bhattacharya on salman khan
      
Advertisment