अमिताभ बच्चन ने बताया IND vs AUS सेमीफाइनल के दौरान हो गए थे अंधविश्वासी, मजाकिया अंदाज में बोले- 'मेरे सीट बदलने से पलट गया था मैच'

अमिताभ बच्चन ने बताया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मैच के दौरान वे कितने ज्यादा अंधविश्वासी हो गए थे. जानिए उन्होंने ऐसा क्या किया जिससे टीम इंडिया की जीत का सिलसिला जारी रहा

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Amitabh Bachchan Team India Won Image

Amitabh Bachchan Photograph: (Amitabh Bachchan Team India Won Image)

IND vs AUS: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं बल्कि क्रिकेट के जबरदस्त फैन भी हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते हैं और क्रिकेट से जुड़े खास पलों पर प्रतिक्रिया देते हैं. हाल ही में उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सेमीफाइनल मैच के दौरान अपने अंधविश्वास से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया.

Advertisment

मैच के दौरान क्यों हो गए थे अंधविश्वासी?

अमिताभ बच्चन ने बताया कि जैसे ही वे मैच देखने बैठे, भारत के विकेट गिरने लगे. यह देखकर उन्होंने अपनी सीट बदल ली और फिर भारत की स्थिति मजबूत होने लगी. इस पर वे मजाकिया अंदाज में बोले कि कहीं उनकी सीट बदलने से ही तो मैच नहीं पलट गया?

उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट मैच के दौरान इस तरह की चीजें अक्सर होती हैं, जब लोग किसी विशेष जगह बैठकर या कुछ खास करते हुए अपनी टीम की जीत की दुआ करते हैं.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, लोगों ने मनाया देश भर में जश्न

फैंस ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं

अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर फैंस ने खूब मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. कई लोगों ने लिखा कि वे भी मैच के दौरान इसी तरह के अंधविश्वासों पर भरोसा करते हैं. कुछ ने कहा कि शायद बिग बी की सीट बदलने से ही भारत की जीत संभव हुई!

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma: टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचते ही रोहित शर्मा के नाम जुड़ा अनोखा रिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले कप्तान

भारत की जीत पर अमिताभ की खुशी

भारत की जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को बधाई दी और कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल था. उन्होंने टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की और कहा कि पूरा देश इस जीत से गर्व महसूस कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली ने IND vs AUS सेमीफाइनल में तोड़े 5 बड़े रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी रच सकते हैं इतिहास

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पाकिस्तान से छिन गई चैंपियंस ट्रॉफी Final की मेजबानी, PCB को लगा झटका, अब यहां खेला जाएगा फाइनल

क्रिकेट इंडियन क्रिकेट टीम Bollywood News in Hindi अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन न्यू पोस्ट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉलीवुड बिग बी सेमीफाइनल मैच अंधविश्वास टीम इंडिया
      
Advertisment