'हमारा बिटवा तो मैंगलौर से ले आया...', फैमिली में लव मैरिज पर बोले अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के मोस्ट फेमस अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' होस्ट कर रहे हैं. जहां पर वो अपने दिल की बात खोलकर रखते हैं. हाल ही में उन्होंने लव मैरिज को लेकर कई खुलासे किए है.

बॉलीवुड के मोस्ट फेमस अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' होस्ट कर रहे हैं. जहां पर वो अपने दिल की बात खोलकर रखते हैं. हाल ही में उन्होंने लव मैरिज को लेकर कई खुलासे किए है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बच्चन फैमिली

बच्चन फैमिली

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है. हाल ही में दोनों एक इवेंट में भी नजर आए थे. वहीं बॉलीवुड के मोस्ट फेमस अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' होस्ट कर रहे हैं. जहां पर वो अपने दिल की बात खोलकर रखते हैं. एक कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे किए है. उन्होंने अपने परिवार में हुई लव मैरिज का जिक्र किया है.

Advertisment

फैमिली ने नहीं की बात 

एपिसोड के कंटेस्टेंट आशुतोष सिंह ने बताया कि उन्होंने पांच साल से अपने पैरेंट्स से बात नहीं की है, क्योंकि उन्होंने लव मैरिज की और इस बात से उनका परिवार खिलाफ हो गया था. उनकी फैमिली नियमित रूप से KBC देखती है, इसलिए वह अपनी बात अपने परिवार तक पहुंचाना चाहते हैं. अमिताभ ये बात सुनते ही भावुक हो गए और कहा कि उम्मीद है कि आज का एपिसोड देखने के बाद आपके माता-पिता उनसे फिर से बात करने लगेंगे.

देश के हर कोने से लाए बहू

जिसके बाद बिग बी ने बताया, ‘हम उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन जया को हम बंगाल जया बच्चन बंगाली परिवार से हैं से ब्याहकर लाए हैं. हमारे भाईसाहब जो हैं वो सिंधी परिवार से हैं. हमारी बेटी श्वेता पंजाबी परिवार में और बिटवा अभिषेक…ऐश्वर्या… मैंगलोर से हैं. मेरे बाबूजी कहा करते थे कि हम ‘देश के हर कोने से सभी बहुओं को ब्याह कर के लाए हैं.’

ये भी पढ़ें-  'हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं है', बजरंग दल के विरोध के बीच दिलजीत दोसांझ ने दिया जवाब

ये भी पढ़ें- राजस्थान के CM पर आग बबूला हुए सोनू निगम, बोले- शो से पहले चले जाया करो

यहां देखे शो

ये सीजन केबीसी के फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया था. आप शो को  सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं. अगर आप इसे ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो सोनी लिव पर इसके एपिसोड मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें-  PM मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा कपूर खानदान, बेहद है खास वजह

ये भी पढ़ें-  सलमा खान ने बर्थडे पर सौतन के साथ किया ऐसा डांस, देखें वीडियो

 

Entertainment News in Hindi abhishek aishwarya divorce news KBC Abhishek- Aishwarya abhishek Aishwarya news KBC 16 KBC 16 Amitabh bachchan amitabh bachan मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment