/newsnation/media/media_files/2025/01/05/AeZWxuvm6pLj27tBAHAq.jpg)
युजवेंद्र चहल-धनश्री
इस टाइम सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही बात की चर्चा हो रही हैं कि आखिर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के बीच चल क्या रहा है. सोशल मीडिया पर उनके तलाक की खबरें काफी आग की तरह फैल रही है. वहीं अब कुछ फैंस चहल के समर्थन करने लगे हैं और धनश्री को ट्रोल कर रहे है. कई फैंस ने चहल के समर्थन में अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर जाकर चहल की पत्नी धनश्री को ट्रोल किया है.
लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट
कुछ लोगों ने तो धनश्री को अनुष्का शर्मा से प्रेरणा लेने के लिए भी कहा, जिन्होंने विराट कोहली से शादी की है. एक यूजर ने एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- पुरुष को सदैव उसकी पसंदीदा स्त्री ने शराबी बनने पर मजबूर कर दिया है. वहीं एक ने लिखा- अगर आप दिखने में अच्छे नहीं हैं, तो आपको अच्छी दिखने वाली लड़की से शादी नहीं करनी चाहिए, बेशक आप अमीर आदमी ही क्यों ना हो.
If you are below average in looks, you should marry a below average girl even if you are a rich guy.....other wise a reeler wife will take away half of your property and would date a gym freak using your money after divorce.
— Berlin (Parody) (@Toxicity_______) January 4, 2025
#YuzvendraChahal#dhanashreepic.twitter.com/ZAe2q419Wc
घरेलू हिंसा का मामला
एक यूजर ने लिखा- धनश्री और चहल का तलाक लगभग तय है. बस देखना है कि क्या यह घरेलू हिंसा का मामला है. एक ने लिखा- 'एक महिला जो शादी के दौरान अन्य पुरुषों के साथ सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर दिखाती है, उसकी प्राथमिकताएं कहीं और थीं. दोनों की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी. वहीं अभी तक दोनों की ओर से कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में जो बातें चल रही हैं, उन्हें सिर्फ कयास कहा जा रहा है.
ये भीपढ़ें -उई अम्मा: रवीना टंडन की बेटी Rasha ने आते ही मचाया तहलका, अदाएं देख लोग बोले- सुहाना-ख़ुशी नहीं टककर में
ये भीपढ़ें -दीपिका पादुकोण ने इन 8 स्टार्टअप में लगाया पूरा पैसा
बेवफा तेरे प्यार में।❤️#YuzvendraChahalpic.twitter.com/XQu6jNLNwb
— शिवाय (@mohbhangpiya) January 4, 2025
ये भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal का धनश्री संग तलाक़ की खबरों के बीच छलका दर्द, कहा- ‘अपना दर्द…’
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी को नहीं पहनने देते थे ये चीज, करते थे चीप हरकतें