Yuzvendra Chahal की तलाक की खबरों के बीच धनश्री को सुनाने लगे फैंस, कहा- 'अब्यूजिव रिलेशनशिप में थे'

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री के तलाक की अफवाहें चारों और सुर्खियों में है. हर कोई उनकी लव लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है.

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री के तलाक की अफवाहें चारों और सुर्खियों में है. हर कोई उनकी लव लाइफ के बारे में जानने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
जवेंद्र चहल-

युजवेंद्र चहल-धनश्री

इस टाइम सोशल मीडिया पर सिर्फ एक ही बात की चर्चा हो रही हैं कि आखिर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के बीच चल क्या रहा है. सोशल मीडिया पर उनके तलाक की खबरें काफी आग की तरह फैल रही है. वहीं अब कुछ फैंस चहल के समर्थन करने लगे हैं और धनश्री को ट्रोल कर रहे है. कई फैंस ने चहल के समर्थन में अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर जाकर चहल की पत्नी धनश्री को ट्रोल किया है. 

Advertisment

लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट 

कुछ लोगों ने तो धनश्री को अनुष्का शर्मा से प्रेरणा लेने के लिए भी कहा, जिन्होंने विराट कोहली से शादी की है. एक यूजर ने एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- पुरुष को सदैव उसकी पसंदीदा स्त्री ने शराबी बनने पर मजबूर कर दिया है.  वहीं एक ने लिखा- अगर आप दिखने में अच्छे नहीं हैं, तो आपको अच्छी दिखने वाली लड़की से शादी नहीं करनी चाहिए, बेशक आप अमीर आदमी ही क्यों ना हो. 

घरेलू हिंसा का मामला

एक यूजर ने लिखा- धनश्री और चहल का तलाक लगभग तय है. बस देखना है कि क्या यह घरेलू हिंसा का मामला है. एक ने लिखा- 'एक महिला जो शादी के दौरान अन्य पुरुषों के साथ सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर दिखाती है, उसकी प्राथमिकताएं कहीं और थीं. दोनों की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी. वहीं  अभी तक दोनों की ओर से कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में जो बातें चल रही हैं, उन्हें सिर्फ कयास कहा जा रहा है. 

ये भी पढ़ें - उई अम्मा: रवीना टंडन की बेटी Rasha ने आते ही मचाया तहलका, अदाएं देख लोग बोले- सुहाना-ख़ुशी नहीं टककर में

ये भी पढ़ें - दीपिका पादुकोण ने इन 8 स्टार्टअप में लगाया पूरा पैसा


 

ये भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal का धनश्री संग तलाक़ की खबरों के बीच छलका दर्द, कहा- ‘अपना दर्द…’

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी को नहीं पहनने देते थे ये चीज, करते थे चीप हरकतें

 

 

Entertainment News in Hindi Yuzvendra Chahal Wife Dhanashree Verma dhanashree verma and chahal Yuzvendra Chahal Divorce मनोरंजन न्यूज़ chahal divorce
      
Advertisment