एक बार फिर बच्चन परिवार के साथ नजर नहीं आई ऐश्वर्या राय, शादी में शामिल हुआ परिवार

बीते कुछ दिनों से बच्चन परिवार काफी ज्यादा सुर्खियों में है. फिर वो चाहे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें हो या फिर आराध्या का स्कूल फंक्शन हो. वहीं एक बार फिर पूरा परिवार साथ में नजर आया है.

बीते कुछ दिनों से बच्चन परिवार काफी ज्यादा सुर्खियों में है. फिर वो चाहे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें हो या फिर आराध्या का स्कूल फंक्शन हो. वहीं एक बार फिर पूरा परिवार साथ में नजर आया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बच्चन परिवार

बच्चन परिवार

एक बार फिर पूरा बच्चन परिवार साथ में नजर आया है, लेकिन लोगों का ध्यान तो ऐश्वर्या राय और आराध्या ने अपनी तरफ खींच लिया है. दरअसल, बच्चन परिवार हाल ही में मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव के बेटे रिकिन की शादी में शामिल हुए, जो काफी लंबे समय से बच्चन परिवार से जुड़े हुए हैं. वहीं इस शादी में ऐश्वर्या राय एक बार फिर से नजर नहीं आई. जिससे लोगों के मन में फिर सवाल उठने लगे हैं. 

Advertisment

ट्रेडिशनल लुक में नजर आया परिवार

इस शादी में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी श्वेता बच्चन मौजूद थे. पूरा परिवार ट्रेडिशनल लुक में नजर आया. इस दौरान जहां अमिताभ बच्चन काले रंग के इंडो-वेस्टर्न में दिखे थे, तो वहीं शादी के फंक्शन में अभिषेक बच्चन पिंक कुर्ते में स्टाइलिश दिख रहे थे.

सिल्क साड़ी में नजर आई जया बच्चन 

बच्चन परिवार

जया बच्चन की बात करें तो उन्होंने ड्यूल शेड की सिल्क की साड़ी पहनी थी, जिस पर हाथ की ट्रेडिशनल एम्ब्रोइडरी बनी हुई थी.  साड़ी को कलर-कंट्रास्ट टच दिया गया था. इसके साथ ही उन्होंने पोल्की से बना हार पहना हुआ था, जिसके साथ हाथ में पोटली बैग लिया था. 

ये भी पढ़ें- कहां हैं बच्चों के फेवरेट 'जूनियर जी' और उनके स्टार कास्ट? सालों बाद बदल गया हैं इतना लुक

थ्री पीस में खूबसूरत नजर आई श्वेता

बच्चन परिवार

श्वेता बच्चन रॉयल ब्लू कलर थ्री पीस सेट में नजर आई. जिसमें उन्होंने नी लेंथ कुर्ते के साथ मैचिंग घाघरा और दुपट्टा शामिल किया हुआ था. श्वेता का कुर्ता लाइट वर्क के साथ था, जिसके बेस को सिल्वर गोटा-पट्टी से सजाया था. वहीं दुपट्टा एकदम नॉर्मल था, जिसके साथ अटैच किया गया घाघरा प्लीट्स वर्क के साथ था. इसके साथ बालों को हाफ डू में बांधा था.हाल ही में आराध्या बच्चन के स्कूल फंक्शन में अभिषेक और ऐश्वर्या साथ में नजर आए थे. दोनों साथ में बेटी के लिए चियर करते हुए नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- विवेक को श्रद्धांजलि देते हुए सफेद साड़ी में नजर आई सृजना, वीडियो देख निकल जाएंगे आंसू

ये भी पढ़ें- पहले इन डांसर्स ने उतारे कपड़े, फिर सरेआम एक-दूसरे के साथ करने लगे अश्लील हरकतें

 

Entertainment News in Hindi Amitabh Bachchan हिंदी में मनोरंजन की खबरें Abhishek Bachchan Jaya Bachchan Bachchan Family Abhishek Bachchan-Aishwarya Rai Bachchan bachchan family latest Amitabh Bachchan Family Photo मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment