कहां हैं बच्चों के फेवरेट 'जूनियर जी' और उनके स्टार कास्ट? सालों बाद बदल गया है इतना लुक
जूनियर जी बच्चों का फेवरेट शो था. इस शो मं फेंटेंसी और मैजिक होता है.
शो का जूनियर जी यानी अमितेश कोचर ने इस शो के बाद कोई काम नहीं किया और उनकी पब्लिक अपीरियंस कम हो गई है.
जूनियर जी की दोस्त का रोल करने वाली मुग्धा छपनेकर कई सिरियल्स में काम कर चुकी हैं.
शो में शांति आंटी का रोल करने वाली मीनाक्षी वर्मा कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
शो में फ्योमांचो का रोल करने वाले प्रमोद माउंथो नाम के एक विलेन अब कुछ ऐसे दिखते हैं. वह कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.
शो में दिखने वाले बौने यानी की केके गोस्वामी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.
शो में हेलमा यानी की विलेन का रोल करने वाली एक्ट्रेस सुनीला करंबेलकर अब ऐसे दिखने लगती है.