अभिषेक बच्चन ने सलीम खान को गले लगाकर जीता सबका दिल, अवॉर्ड फंक्शन में दिखा इमोशनल पल

मुंबई के एक अवॉर्ड फंक्शन में अभिषेक बच्चन और सलीम खान के बीच दिखा दिल छू लेने वाला पल. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिषेक, सलीम साहब को सम्मानपूर्वक गले लगाते नजर आ रहे हैं. इस खबर में आप भी देखिये ये वायरल वीडियो

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Abhishek  Bachchan and Salim Khan Image

अभिषेक बच्चन और सलीम खान Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड के इवेंट्स में अक्सर ग्लैमर और चकाचौंध दिखती है लेकिन कई बार ऐसे इमोशनल मोमेंट्स भी सामने आते हैं जो दिल को छू जाते हैं. हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन (award function) में कुछ ऐसा ही पल देखने को मिला जब अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने मशहूर लेखक और सलमान खान के पिता सलीम खान (salim khan) को बड़े प्यार और आदर से गले लगाया.

Advertisment

वायरल हुआ इमोशनल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिषेक बच्चन स्टेज के पास पहुंचते हैं और वहां मौजूद सलीम खान साहब से बड़े आदरपूर्वक मिलते हैं. इस दौरान दोनों के बीच एक जादू की झप्पी (hug) देखने को मिलती है जिसने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें: 'सिकंदर' से लेकर 'जाट' तक, ये है इस साल की टॉप 5 मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड फिल्में, दिखेगा एक्शन-रोमांस का भरपूर मजा

सलीम खान की सादगी और गरिमा

इस मौके पर सलीम खान अपनी सादगी और गरिमामयी अंदाज में नजर आए. वो हमेशा से ही फिल्म इंडस्ट्री के सम्मानित नाम रहे हैं. जब अभिषेक ने आगे बढ़कर उन्हें गले लगाया तो ये पल न सिर्फ एक सम्मान की मिसाल बन गया बल्कि इसने बॉलीवुड की पुरानी और नई पीढ़ी के रिश्ते को भी दर्शाया.

ये भी पढ़ें: Suspense Movies on Prime Video: इन फिल्मों में मिलेगा भरपूर सस्पेंस का मजा, क्लाइमेक्स देख उलझ जाएगा दिमाग

फैंस ने किया इस पल को सलाम

वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे 'respectful gesture' बताया है तो कुछ ने लिखा कि 'सलीम साहब एक जेंटलमैन हैं'. इस मुलाकात ने यह भी दिखा दिया कि बॉलीवुड में रिश्तों की गर्माहट आज भी ज़िंदा है.

ये भी पढ़ें: इधर युजवेंद्र चहल का हुआ तलाक, उधर हार्दिक पंड्या का नताशा संग रिश्ते पर छलका दर्द, बोले- 'कई चीजें बदल गई हैं'

इवेंट की शोभा बना ये पल

जहां एक ओर अवॉर्ड्स की चमक-धमक थी, वहीं ये छोटा सा पल सबके दिल में बड़ी जगह बना गया. अभिषेक बच्चन का ये भावुक अंदाज़ और सलीम खान की गरिमा भरी मौजूदगी ने इस इवेंट को और खास बना दिया.

ये भी पढ़ें: जब इस वजह से ऋतिक रोशन ने खुद को बाथरूम में कर लिया था बंद, अभिनेता के संघर्ष की कहानी बताते हुए इमोशनल हो गए पिता

bollywood latest news hindi Bollywood News in Hindi award function Entertainment News in Hindi Abhishek Bachchan salim khan
      
Advertisment