/newsnation/media/media_files/2025/03/20/z0rdI9PA2SGJ1Jm4LlLj.jpg)
अभिषेक बच्चन और सलीम खान Photograph: (Social Media)
बॉलीवुड के इवेंट्स में अक्सर ग्लैमर और चकाचौंध दिखती है लेकिन कई बार ऐसे इमोशनल मोमेंट्स भी सामने आते हैं जो दिल को छू जाते हैं. हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन (award function) में कुछ ऐसा ही पल देखने को मिला जब अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने मशहूर लेखक और सलमान खान के पिता सलीम खान (salim khan) को बड़े प्यार और आदर से गले लगाया.
वायरल हुआ इमोशनल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अभिषेक बच्चन स्टेज के पास पहुंचते हैं और वहां मौजूद सलीम खान साहब से बड़े आदरपूर्वक मिलते हैं. इस दौरान दोनों के बीच एक जादू की झप्पी (hug) देखने को मिलती है जिसने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया.
सलीम खान की सादगी और गरिमा
इस मौके पर सलीम खान अपनी सादगी और गरिमामयी अंदाज में नजर आए. वो हमेशा से ही फिल्म इंडस्ट्री के सम्मानित नाम रहे हैं. जब अभिषेक ने आगे बढ़कर उन्हें गले लगाया तो ये पल न सिर्फ एक सम्मान की मिसाल बन गया बल्कि इसने बॉलीवुड की पुरानी और नई पीढ़ी के रिश्ते को भी दर्शाया.
ये भी पढ़ें: Suspense Movies on Prime Video: इन फिल्मों में मिलेगा भरपूर सस्पेंस का मजा, क्लाइमेक्स देख उलझ जाएगा दिमाग
फैंस ने किया इस पल को सलाम
वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे 'respectful gesture' बताया है तो कुछ ने लिखा कि 'सलीम साहब एक जेंटलमैन हैं'. इस मुलाकात ने यह भी दिखा दिया कि बॉलीवुड में रिश्तों की गर्माहट आज भी ज़िंदा है.
इवेंट की शोभा बना ये पल
जहां एक ओर अवॉर्ड्स की चमक-धमक थी, वहीं ये छोटा सा पल सबके दिल में बड़ी जगह बना गया. अभिषेक बच्चन का ये भावुक अंदाज़ और सलीम खान की गरिमा भरी मौजूदगी ने इस इवेंट को और खास बना दिया.