‘टन टना टन’ गाने की रिकॉर्डिंग में हुई थी अनोखी गड़बड़, अभिजीत भट्टाचार्य ने खोले म्यूजिक रूम के राज

‘टन टना टन’ गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त कुछ ऐसा हुआ था जो आज तक म्यूजिक इंडस्ट्री में मिसाल बना हुआ है. सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने किया रिवील पढ़िए पूरी खबर

‘टन टना टन’ गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त कुछ ऐसा हुआ था जो आज तक म्यूजिक इंडस्ट्री में मिसाल बना हुआ है. सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने किया रिवील पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
abhijeet bhattacharya

अभिजीत भट्टाचार्य ने खोले म्यूजिक रूम के राज Photograph: (Social Media)

90 के दशक में सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा’ का सुपरहिट गाना ‘टन टना टन टन टन टारा’ आज भी लोगों की जुबां पर है. लेकिन इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था जो म्यूजिक स्टूडियो में मौजूद सभी लोगों के लिए चौंकाने वाला था. इस बात का खुलासा हाल ही में गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू में किया.

Advertisment

रिकॉर्डिंग के बीच में आई थी हिचकी

अभिजीत ने बताया कि इस गाने की रिकॉर्डिंग के समय म्यूजिक डायरेक्टर अनू मलिक ने उन्हें एक अलग ही एनर्जी के साथ गाना गाने को कहा था. लेकिन जब गाना रिकॉर्ड हो रहा था, तभी माइक में कुछ तकनीकी गड़बड़ी हो गई. आवाज कट रही थी और टीम को लगा कि फिर से टेक देना पड़ेगा. लेकिन अभिजीत की परफॉर्मेंस इतनी जबरदस्त थी कि अनू मलिक ने उसी टेक को फाइनल कर दिया.

‘सलमान खान का एटीट्यूड था गाने की जान’

गाने के बारे में बात करते हुए अभिजीत ने कहा कि 'टन टना टन में जो मस्ती थी, वो सलमान की परफॉर्मेंस और डांसिंग स्टाइल के बिना अधूरी होती. उन्होंने इस गाने को जिया है. एक सिंगर के तौर पर मुझे उनके चेहरे की एक्सप्रेशन को ध्यान में रखकर गाना गाना पड़ा.'

ये भी पढ़ें:  'मेरे ऊपर काला जादू हुआ, मां को गालियां दीं, अपूर्वा मखीजा ने रो-रोकर सुनाई आपबीती

बिना रीटेक के हो गई थी रिकॉर्डिंग

इस गाने की खास बात यह भी रही कि इसे बिना रीटेक के रिकॉर्ड कर लिया गया था. अभिजीत ने बताया कि 'उस दिन जो वाइब था स्टूडियो में, वो जादू जैसा था. सब कुछ एक ही टेक में हो गया और आज वो गाना आइकॉनिक बन गया है.'

ये भी पढ़ें: 'मैं पागलखाने जाना पसंद करूंगा', कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सलमान खान के शो Bigg Boss पर कसा तंज

गाने ने बना दिया करियर का टर्निंग पॉइंट

अभिजीत ने स्वीकार किया कि ‘टन टना टन’ उनके करियर के सबसे यादगार गानों में से एक है. इस गाने की वजह से उन्हें और भी बड़े म्यूजिक डायरेक्टर्स से ऑफर मिलने लगे और उन्हें अपनी पहचान पक्की करने का मौका मिला.

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने एक-दो नहीं बल्कि ढेर सारे बच्चों का सपना किया पूरा, एक्टर की दरियादिली की हो रही तारीफ

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें abhijeet bhattacharya news tan tana tan song bollywood old songs
      
Advertisment