/newsnation/media/media_files/2025/04/09/pq94YN0ORCSA1Pf1UELu.jpg)
Kunal Kamra on Bigg Boss: कॉमेडियन कुणाल कामरा पिछले काफी दिनों से विवाद को लेकर चर्चा में बने हुए है. इस बीच अब कॉमेडियन ने दावा किया है कि उन्हें सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के अगले सीजन के का ऑफर मिला है. अपने इंस्टाग्राम पर कुणाल ने एक कास्टिंग डायरेक्टर के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. जिसमें वो बिग बॉस की तुलना पागलखाने से करते नजर आ रहे हैं. वहीं अब उनका ये स्क्रीनशॉट काफी वायरल हो गया है. चलिए जानते हैं, क्या वो बिग बॉस में नजर आने वाले है और उन्होंने शो को लेकर क्या कुछ कहा?
बिग बॉस को लेकर कही ये बात
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जो व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें बिग बॉस के लिए ऑफर मिला है. स्क्रीनशॉट के अनुसार, कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा- 'मुझे पता है कि यह आपके राडार पर नहीं रहा होगा, लेकिन ईमानदारी से, यह आपके वास्तविक अंदाज को दिखाने और बड़े पैमाने पर दर्शकों का मन जीतने के लिए एक बहुत ही पागलपन वाला मंच है. आप क्या सोचते हैं? क्या हमें इसके बारे में बात करनी चाहिए?’ इसके जवाब में कामरा ने कहा- 'मैं इसके बजाय किसी मानसिक अस्पताल में जाना पसंद करूंगा' कामरा का ये बयान अब वायरल हो गया है.
इस विवाद में फंसे कुणाल
बता दें, हाल ही में कुणाल कामरा ने एक वीडियो में कथित तौर पर बिना नाम लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहा था, जिसके बाद से वह विवादों में फंस गए थे. इस मामले में उनके खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज की गई. उन्हें मद्रास हाई कोर्ट से इस मामले में 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत मिली थी जो अब कोर्ट ने 17 तक बढ़ा दी है. वहीं, इस मामले में कामरा ने दावा किया था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. ऐसे में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पूछताछ करने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें-
ऋतिक रोशन संग फोटो खिंचवाने के लिए फैन ने किए 1.2 लाख रुपये खर्च, लेकिन एक्टर की हरकत ने किया निराश
मलाइका अरोड़ा ने फैंस को दिखाई अपनी पसंदीदा चीजें, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें