ऋतिक रोशन संग फोटो खिंचवाने के लिए फैन ने किए 1.2 लाख रुपये खर्च, लेकिन एक्टर की हरकत ने किया निराश

फैंस अपने पसंदीदा स्टार्स से मिलने के लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार रहते हैं. लेकिन इतनी मेहनत के बाद भी जब वो उनसे मिल नहीं पाते हैं, तो फिर उन्हें बहुत दुख होता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन के एक फैन के साथ भी हुआ.

फैंस अपने पसंदीदा स्टार्स से मिलने के लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार रहते हैं. लेकिन इतनी मेहनत के बाद भी जब वो उनसे मिल नहीं पाते हैं, तो फिर उन्हें बहुत दुख होता है. ऐसा ही कुछ हाल ही में बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन के एक फैन के साथ भी हुआ.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-09-Apr-2025-02-13-PM-4363

अमेरिका टूर पर हैं ऋतिक रोशन 

Hrithik Roshan Fan Meet: ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं. ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का टॉम क्रूज भी कहा जाता हैं. ऋतिक रोशन एक सुपरस्टार होने के साथ- साथ गुड लुकिंग तो हैं ही साथ ही उनका दमदार ऐक्टिंग भी दर्शकों को खूब बहुत पसंद आती है. इसके अलावा बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले एक्टर अपने डांस मूव्स के लिए भी जाने जाते हैं. एक एक्टर में जब इतनी सारी खूबियां हो तो फिर उनके चाहने वालों की भी कमी नहीं होती. कुछ ऐसी ही दीवानगी ऋतिक रोशन के लिए भी देखने को मिलती है. दुनियाभर में उनके काफी फैंस मौजूद है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए कुछ भी कर गुजने को तैयार रहते हैं. 

Advertisment

अमेरिका टूर पर हैं ऋतिक रोशन 

इसी बीच हाल ही में ऋतिक रोशन से मिलने के लिए एक फैन ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल ऋतिक रोशन इन दिनो अमेरिका टूर पर हैं. ऐसे में बीते दिन टेक्सास के डलास में उन्होंने एक फैन मीटअप अटेंड किया था. इस मीटअप को सोफी चौधरी ने होस्ट किया था. सोशल मीडिया इस मीटअप की काफी चर्चा है. इस दौरान ऋतिक रोशन ने अपनी परफॉर्मेंस से अपने फैंस का दिल जीत लिया.हालांकि, कुछ फैंस का इस मीटअप में अच्छा एक्सपीरियंस नहीं रहा है. ऐसे में उन्होंने ऑर्गनाइजर्स पर खराब मैनेजमेंट का आरोप लगाया.

फैन ने एक्टर के लिए किए 1.2 लाख रुपये खर्च

कई फैंस ने सोशल मीडिया और एक्टर के इंस्टग्राम पर इस इवेंट की शिकायत की. साथ ही इवेंट्स से नाराज फैंस की कई फोटोज और वीडियोज भी सामने आए हैं और वह अब वायरल हो रहे हैं. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि एक फैन ने तो एक्टर से मिलने के लिए VIP एक्सेस के लिए 1.2 लाख रुपये पे किए थे, लेकिन उन्हें ऋतिक रोशन के साथ फोटो तक नहीं मिली.ऐसे में अब इस फैन ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है.

एक्टर की हरकत से फैन हुआ निराश

फैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उन्होंने ऋतिक से मिलने के लिए 1.2 लाख रुपये खर्च किए लेकिन 2 घंटे में के इंतजार के बाद भी उन्हें ऋतिक के साथ फोटो नहीं मिली. ऋतिक ने सिर्फ 30 मिनट परफॉर्म किया. इसके बाद उन्होंने मीट एंड ग्रीट के आधे लोगों के साथ फोटो लेने से मना कर दिया. भले ही इतना पैसा हमने खर्च किया लेकिन हमें वापस भेज दिया गया. 'वेस्ट ऑफ VIP. और हां उन्होंने हमें रिफंड तक भी नहीं दिया.' ऋतिक से प्यार है लेकिन ये इवेंट बिल्कुल भी ऑर्गेनाइज्ड नहीं था . गौरतलब है कि डलास के बाद ऋतिक अटलांटा, ह्यूस्टन, न्यू जर्सी और शिकागो जैसे कई शहरों में दौरे के लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- सलमान-शाहरुख के घर रेड पड़ी तो क्या करेंगे अजय देवगन? सवाल सुनकर एक्टर ने दिया ऐसा जवाब

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News in Hindi latest entertainment news Hrithik Roshan hrithik roshan dallas tour hrithik roshan america tour
      
Advertisment