/newsnation/media/media_files/2025/04/09/Ow8FW9mWg32ZHAzKDBUl.jpg)
Ajay Devgn- Salman Khan- Shahrukh Khan
Ajay Devgn on Shahrukh-Salman: अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म रेड 2 का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया. जिसे काफी पसंद किया जा है. फिल्म में एक्टर के साथ रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) भी अहम किरदार निभाते नजर आ रहे है. वहीं, फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
जिनमें से एक में रिपोर्टर ने एक्टर से शाहरुख खान और सलमान को लेकर ऐसा सवाल पूछा. जिसे जानकार आप कन्फ्यूज हो जाएंगे. क्योंकि जब अजय ने ये सवाल सुना तो एक्टर को समझ ही नहीं आया कि वो इसका जवाब क्या दें.
अजय देवगन का वीडियो वायरल
अजय देवगन का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक रिपोर्टर एक्टर से सवाल कर रहा- 'अगर इंडस्ट्री से सलमान खान और शाहरुख खान के घर पर रेड पड़ती है तो आप कैसे मैनेज करेंगे? क्योंकि आप एक ऑफिसर हैं. इसके जवाब में अजय ने कहा- 'मैं ऑफिसर फिल्म में हूं. मैं उनके घर नहीं जा रहा रेड डालने. मुझे क्या मैनेज करना है समझ नहीं आया है. क्योंकि जब किसी के घर रेड पड़ रही होगी तो मैं अपने घर पर बैठा होऊंगा. जब मेरे घर रेड पड़ेगी तो वो लोग अपने घर पर बैठे होंगे. तो कोई इसमें कुछ मैनेज नहीं कर रहा है.' ये सवाल सुनकर वहां मौजूद सभी लोगों हंसने लग गए वहीं, अजय भी मुस्कुराने लगे.
कब रिलीज हो रही फिल्म?
रेड 2 की बात करें तो इसकी कहानी साल 2018 में आई रेड के आगे की दिखाई गई है. फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन अमय पटनायक के किरदार में नजर आ रहे हैं. अपनी टीम के साथ दादा मनोहर भाई के घर रेड डालने जाते हैं. दादा का किरदार रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) निभाते नजर आ रहे हैं.
दादा उसी रामेश्वर सिंह का भतीजा है जिसके घर 7 साल पहले अमय पटनायक ने रेड डाली थी. रितेश देशमुख अजय को चेतावनी देते हैं कि सबसे बड़ी चीज आपके सामने है लेकिन आप उसे ढूंढ़ नहीं पाएंगे. ट्रेलर देख तो ऐसा लग रहा है कि इस बार राजनेता और पुलिस के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. ये फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सलमान खान ने एक-दो नहीं बल्कि ढेर सारे बच्चों का सपना किया पूरा, एक्टर की दरियादिली की हो रही तारीफ