सलमान खान ने एक-दो नहीं बल्कि ढेर सारे बच्चों का सपना किया पूरा, एक्टर की दरियादिली की हो रही तारीफ

Salman Khan: सलमान खान के साथ सिकंदर में काम कर चुके एक चाइल्ड आर्टिस्ट ने सलमान को लेकर एक ऐसी बात बताई, जिसे जानने के बात हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
salman (1)क

Salman Khan

Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर चर्चा में बने हुए है. इस फिल्म से दर्शकों जितनी उम्मीदें थी, ये उस पर तो खरी नहीं उतर पाई. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन कर रही हैं. अपनी फिल्मों के अलावा सलमान दरियादिली के लिए अक्सर सुर्खियों बटोरते रहते हैं. किसी की मदद करने में भाईजान कभी भी पीछे नहीं हटते हैं.  हाल ही में एक्टर के साथ सिकंदर में काम कर चुके एक चाइल्ड आर्टिस्ट ने सलमान को लेकर एक ऐसी बात बताई, जिसे जानने के बात हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

Advertisment

सलमान ने बच्चों का सपना पूरा किया

सलमान खान की फिल्म सिकंदर में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में नजर आए अयान खान ने एक्टर से जुड़े एक किस्से के बारे में बताया. अयान ने बताया कि एक बार सलमान ने सेट के सभी बच्चों का सपना पूरा किया था. उन्होंने कहा- 'हम होटल में पहुंचे तो फोन आया कि सलमान सर ने ऊपर बुलाया है. वहां, जाकर देखा तो वहां बहुत सारी साइकिल, क्रिकेट किट, फूटबॉल थे. वो सभी चीजें थी जिसको खरीदने का हम सपना देखते हैं. मतलब सभी चीजें काफी महंगी थी. हम सब सोच रहे थे कि काश हमारे पास ये सब होता, इतने में सलमान सर ने सभी से कहा कि ले लो. वहां पर एक और बच्चा था सर ने उसे भी एक साइकिल दिलाई.'

सलमान की तारीफ कर रहे लोग

सलमान खाना

सलमान खान की दरियादिली के बारे में जानने के बाद सोशल मीडिया पर लोग एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा - 'रियल लाइफ सिकंदर है अपना भाई', दूसरे ने लिखा- 'यही वजह है हम भाई की फिल्म सिनेमा में देखते हैं.' तीसरे ने लिखा- 'सलमान खान का दिल सोने का है.' चौथे यूजर ने तो सलमान खान को रियल लाइफ हीरो बताया और एक ने ये भी कहा कि भाईजान का दिल बहुत बड़ा है. बता दें, ये पहली बार नहीं है, जब सलमान ने कुछ ऐसा किया हो. एक्टर अक्सर लोगों की मदद करते दिखते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सिकंदर के बाद अब सलमान भजरंगी भाईजान 2 की शूटिंग कर सकते हैं.

Salman Khan Sikandar Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment