Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर चर्चा में बने हुए है. इस फिल्म से दर्शकों जितनी उम्मीदें थी, ये उस पर तो खरी नहीं उतर पाई. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन कर रही हैं. अपनी फिल्मों के अलावा सलमान दरियादिली के लिए अक्सर सुर्खियों बटोरते रहते हैं. किसी की मदद करने में भाईजान कभी भी पीछे नहीं हटते हैं. हाल ही में एक्टर के साथ सिकंदर में काम कर चुके एक चाइल्ड आर्टिस्ट ने सलमान को लेकर एक ऐसी बात बताई, जिसे जानने के बात हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
सलमान ने बच्चों का सपना पूरा किया
सलमान खान की फिल्म सिकंदर में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में नजर आए अयान खान ने एक्टर से जुड़े एक किस्से के बारे में बताया. अयान ने बताया कि एक बार सलमान ने सेट के सभी बच्चों का सपना पूरा किया था. उन्होंने कहा- 'हम होटल में पहुंचे तो फोन आया कि सलमान सर ने ऊपर बुलाया है. वहां, जाकर देखा तो वहां बहुत सारी साइकिल, क्रिकेट किट, फूटबॉल थे. वो सभी चीजें थी जिसको खरीदने का हम सपना देखते हैं. मतलब सभी चीजें काफी महंगी थी. हम सब सोच रहे थे कि काश हमारे पास ये सब होता, इतने में सलमान सर ने सभी से कहा कि ले लो. वहां पर एक और बच्चा था सर ने उसे भी एक साइकिल दिलाई.'
सलमान की तारीफ कर रहे लोग
/newsnation/media/media_files/2025/04/09/5Nf6OBAMeiddUnlFi3P6.jpg)
सलमान खान की दरियादिली के बारे में जानने के बाद सोशल मीडिया पर लोग एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा - 'रियल लाइफ सिकंदर है अपना भाई', दूसरे ने लिखा- 'यही वजह है हम भाई की फिल्म सिनेमा में देखते हैं.' तीसरे ने लिखा- 'सलमान खान का दिल सोने का है.' चौथे यूजर ने तो सलमान खान को रियल लाइफ हीरो बताया और एक ने ये भी कहा कि भाईजान का दिल बहुत बड़ा है. बता दें, ये पहली बार नहीं है, जब सलमान ने कुछ ऐसा किया हो. एक्टर अक्सर लोगों की मदद करते दिखते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सिकंदर के बाद अब सलमान भजरंगी भाईजान 2 की शूटिंग कर सकते हैं.