New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/10/nSk1586L9MkaI6nSKuUx.jpg)
Apoorva Mukhija
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Apoorva Mukhija Video: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद अपूर्वा मखीजा ने अपने यूट्यूब व्लॉग चैनल पर कमबैक किया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि विवाद के बाद हालात कैसे हो गए थे, कैसे वो उससे बाहर आईं.
Apoorva Mukhija
Apoorva Mukhija Video: 'द रिबेल किड' के नाम से मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ (India's Got Latent) विवाद के बाद कमबैक किया है. अपूर्वा ने बुधवार शाम को अपने यूट्यूब चैनल पर उस विवादित एपिसोड के बारे में बात की जिसमें अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया था.
वीडियो में अपूर्वा ने शो में अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि विवाद के दौरान उनके हालात कैसे हो गए थे, उनके परिवार ने कितनी मुश्किलों का सामना किया. इस दौरान वो रोते हुए भी नजर आईं. उन्होंने बताया कि विवाद के बाद हालात कैसे हो गए थे, कैसे वो उससे बाहर आई हैं.
अपूर्वा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उन्होंने पहले बताया कि लोगों ने उन्हें इस विवाद के बारे में बात करने से मना किया था. लेकिन वो सभी से इस बारे में बात करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि वो समय रैना से पिछले साल अगस्त 2024 में मिली थीं और उसी दौरान उन्हें उस शो में शामिल होने के लिए कहा गया. फिर पिछले साल नवंबर में ये एपिसोड शूट हुआ था.
अपूर्वा ने कहा, 'ये 6-7 घंटे लंबा शूट था और बीच में 30 मिनट का ब्रेक था. मैं वहां बैठी रही और घबराती रही कि मैं ये नहीं कर सकती. फिर मेरे मैनेजर ने समझाया कि ज्यादा मत सोचो. ब्रेक के दौरान मुझे पैनिक अटैक हुआ, क्योंकि मुझे लग रहा था कि मैं शो के लिए फनी नहीं हूं, फिर समय ने मुझे समझाया.'
अपूर्वा मखीजा ने आगे बताया, 'शो के दूसरे पार्ट में एक कंटेस्टेंट स्टेज पर आया और मेरी दोस्त से बदतमीज़ी से बात करना शुरू कर दिया. उसने कुछ अपमानजनक बातें कहीं और फनी बनने की कोशिश की. फिर वो लड़का सबके सामने मेरी वेजाइना के बारे में कुछ कहता है, आमतौर पर, आप लोगों से ऐसी बातें ऑनलाइन कहने की उम्मीद करते हैं क्योंकि वे वहां गुमनाम हो सकते हैं. लेकिन आप लोगों से लाइव ऑडियंस के सामने ऐसा कुछ कहने की उम्मीद नहीं करते हैं. इसलिए जब मैंने वो स्टेटमेंट दिया, तो वो मजाक के लिए नहीं था, वो गुस्से के कारण हुआ. मेरा इरादा किसी को भी चोट पहुंचाना नहीं था, सिवाय उस आदमी के अहंकार को.' इस दौरान अपूर्वा ने लोगों से माफी भी मांगी.
विवाद में फंसने के बाद जब अपूर्वा मखीजा पुलिस स्टेशन गई थीं तो उन्होंने उस बात का भी जिक्र किया और कहा कि पैपराजी ने उन्हें धक्के मारे, उनके साथ बहुत गलत व्यवहार किया गया. लेकिन इन सब में उनके पिता ने उनका साथ दिया. उन्होंने कहा- 'पुलिस से निकलने वाली वीडियो वायरल हो गई. मेरे खानदान के दूर-दूर के लोग डैड को फोन कर रहे थे. मैंने पापा का फोन नहीं उठाया, फिर उन्होंने मुझे मैसेज किया- चाहे कुछ भी हो जाए, मैं तेरे साथ हूं. चाहे पूरी दुनिया तेरे खिलाफ जाए लेकिन हम तेरे साथ हैं. मुझे बहुत बुरा लगा.' इस दौरान अपूर्वा रोने लग गईं. वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि लोगों ने उनकी मां की सोशल मीडिया आईडी ढूंढके उन्हें खूब गालियां दी.
इंफ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने ये भी बताया कि लोगों ने उन्हें रेप करने, एसिड फेंकने या तक कि जान से मारने की भी धमकी दी. इतना ही नहीं कुछ लोग तो ये भी जानते थे कि वो कहां रहती हैं, इस वजब से उन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा. इस दौरान अपूर्वा ने एक हैरान कर देने वाली बात भी बताई. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर काला जादू किया गया है.
उन्होंने बताया- 'मैं अपने टैरो रीडर के पास गई थी. उन्होंने मुझे बताया कि आपके ऊपर काला जादू हुआ है. मैंने कहा फुल पावर मेरे ऊपर काला जादू हुआ है. क्योंकि ये सब नॉर्मली नहीं हो रहा है और मेरी टैरो रीडर मुझे एक्सप्लेन करती है कि ये कौन इंसान है, कैसा दिखता है, क्या करता है और ये सब उस इंसान से मैच कर रहा था जो मुझपर काला जादू कर सकता है.'
ये भी पढ़ें- हिंदू हसीना ने MLA के बेटे से किया निकाह, पहली फिल्म के लिए जीता अवार्ड, सर्जरी करवाकर हुईं ट्रोल, पहचाना कौन?