Wanted film actress: सलमान के साथ मूवी में नजर आई ये एक्ट्रेस अपनी सर्जरी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी रहती हैं. उन्हें सर्जरी के बाद बदले लुक की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा वह धर्म बदलकर मुस्लिम शख्स से निकाह करने को लेकर भी काफी चर्चाओं में रही थीं. इस एक्ट्रेस की नेट वर्थ करोड़ों में है. क्या आपने पहचाना हम किस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं?
कौन हैं वो एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं 'टार्जन: द वंडर कार' और 'वांटेड' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस आयशा टाकिया की, जो भले ही लंबे समय से पर्दे से दूर हैं, लेकिन बावजूद इसके वह अक्सर किसी न किसी वजह से खबरों में छाई रहती हैं. 10 अप्रैल को एक्ट्रेस 39वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में आइए इस खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
पहली ही फिल्म से मचाया तहलका
बता दें कि आयशा टाकिया ने 13 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट पहली बार आयशा कॉम्प्लेन के एड में नजर आई थीं, एड में उनके साथ शाहिद कपूर भी थे. इसके अलावा एक्ट्रेस ने डिज्नी चैनल के लिए भी काम किया था. वहीं, बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म 'टार्जन द वंडर कार' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके ग्लैमर और एक्टिंग को फैंस ने खूब पसंद किया था. इस मूवी के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसके बाद एक्ट्रेस 'शादी नंबर 1','कैश', 'फुल एंड फाइनल', 'नो स्मोकिंग', 'संडे', 'पाठशाला' और 'वॉन्टेड' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं. 'वॉन्टेड' में सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
शादी के लिए इस्लाम धर्म किया कबूल
वहीं, सलमान के साथ काम कर हिट होने के बाद एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड फरहान आजमी से शादी कर ली. लगभग 3 साल तक आयशा और फरहान का डेटिंग पीरियड चला. जिसके बाद साल 2009 में एक्ट्रेस ने इस्लाम धर्म कबूल कर फरहान से निकाह कर लिया था. उनके पति सपा नेता अबू आजमी के बेटे हैं. फरहान बिजनेस करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, आयशा टाकिया और उनके पति फरहान आजमी की नेटवर्थ लगभग 72 करोड़ रुपये है.
सर्जरी को लेकर फैंस करते हैं ट्रोल
वहीं फरहान आजमी संग निकाह करने के बाद से ही एक्ट्रेस इंडस्ट्री से गायब है. हालांकि वह बीच-बीच में अपनी सर्जरी को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी रहती हैं. जब भी एक्ट्रेस कहीं स्पाॅट होती हैं, लोग उनके लुक को देखकर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं. दरअसल, आयशा टाकिया ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. ट्रोल्स अब भी उनके लुक को देखकर उन्हे खरी-खोटी सुनाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान, काजोल की DDLJ ने रचा इतिहास, लंदन में लगेगी फिल्म की प्रतिमा