शाहरुख खान, काजोल की DDLJ ने रचा इतिहास, लंदन में लगेगी फिल्म की प्रतिमा

Dilwale Dulhania Le Jayenge: शाहरुख खान और काजोल की 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई ऐतिहासिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है.

Dilwale Dulhania Le Jayenge: शाहरुख खान और काजोल की 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई ऐतिहासिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
Newsss Project (88)

DDLJ ने की नई उपलब्धि हासिल

Dilwale Dulhania Le Jayenge: 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई शाहरुख खान (Shahrukh khan) और काजोल (Kajol) की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge)' ने बॉलीवुड को एक अलग पहचान दी. यह फिल्म जितनी ज्यादा भारत में पॉपुलर हुई थी उससे कई ज्यादा विदेश में हुई थी. इस फिल्म को देख लोग दीवाने हो गए थे और इससे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. 4 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 102 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं आज भी मुंबई के मराठा मंदिर में इस फिल्म का शो दिखाया जाता है.

Advertisment

DDLJ ने की नई उपलब्धि हासिल

शाहरुख और काजोल ने  'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में राज और सिमरन का रोल प्ले कर स्क्रीन पर ऐसा जादू बिखेरा, जिसकी गिरफ्त में आज भी सिनेप्रेमी कैद हैं. इसी बीच अब इस फिल्म को लेकर एक और अच्छी खबर है. दरअसल, इस फिल्म ने एक और नई उपलब्धि हासिल की है. वो ये है कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के तीस साल बाद, लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में इसकी कांस्य प्रतिमा लगाई जाएगी. इसी के साथ यह फिल्म ये उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है.

शाहरुख-काजोल की लगेगी प्रतिमा

बुधवार को हार्ट ऑफ लंदन बिजनेस अलायंस ने घोषणा की कि यशराज फिल्म्स की  'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' प्रतिमा लीसेस्टर स्क्वायर में ‘सीन्स इन द स्क्वायर’ मूवी ट्रेल में शामिल होगी. यह रोमांटिक फिल्म के जश्न की शुरुआत होगी. इस नए स्टैच्यू में फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस काजोल की डीडीएलजे के एक सीन को दिखाती हुई कांस्य की प्रतिमा लगाई जाएगी. इस स्टैच्यू का अनावरण इस साल 20 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा. इस खबर से DDLJ फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. 

ये भी पढ़ें- 'पॉलिटिक्स को एंटरटेनमेंट में ला रहे हैं', तुलसी बनकर स्मृति ईरानी कर रहीं टीवी पर वापसी, एकता कपूर ने दिया ये हिंट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi shahrukh khan Kajol latest entertainment news DDLJ dilwale dulhania le jayenge Shah Rukh Khan DDLJ ddlj iconic scene
      
Advertisment