बाबा निराला से कैसे बदला लेगी पम्मी? सामने आया 'आश्रम 3 पार्ट 2' का टीजर

बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'आश्रम 3 पार्ट 2' का टीजर सामने आया है. जिसे देखकर लग रहा है कि पम्मी बाबा निराला से हर जुल्म का हिसाब लेने के लिए अब तैयार हैं.

बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'आश्रम 3 पार्ट 2' का टीजर सामने आया है. जिसे देखकर लग रहा है कि पम्मी बाबा निराला से हर जुल्म का हिसाब लेने के लिए अब तैयार हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
मनोरंजन

आश्रम 3 पार्ट 2

बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की मोस्ट अवेटेड सीरीज   'आश्रम 3 पार्ट 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं अब फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है और इसका टीजर सामने आया है. इससे पहले सीरीज की झलक दिखाते हुए मेकर्स ने 'आश्रम 3 पार्ट 2' का टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर को देखकर लगता है कि पम्मी बाबा निराला से हर जुल्म का हिसाब लेने के लिए अब पूरी तरह तैयार है. 

Advertisment

टीजर की शुरुआत

टीजर की शुरुआत बाबा निराला के भक्तों की भीड़ से होती है. जिसके बाद पम्मी को दुल्हन बनते दिखाया जाता है. उसकी भाभी बबीता ही उसे दुल्हन बनाती नजर आती है. वहीं दूसरी तरफ पम्मी और भोपा के बीच अलग केमिस्ट्री देखने को मिलती है जो कहीं ना कहीं पम्मी की ही कोई चाल लग रही है. 

बॉबी देओल ने शेयर किया टीजर

बॉबी देओल ने 'आश्रम 3 पार्ट 2' की टीजर शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है- भक्तों का इंतजार होगा खत्म, जल्द ही. #EkBadnaamAashram सीजन 3 भाग 2 जल्द ही अमेजन एमएक्स प्लेयर पर आ रहा है. बता दें कि फिलहाल मेकर्स ने सीरीज की रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठाया है.

ये भी पढ़ें-  'उड़ने की आशा' में सास -बहू के बीच आएगी दरार, रौशनी को अपना असली रूप दिखाएगी रेणुका

ये भी पढ़ें- रणवीर इलाहाबादिया विवाद में पुलिस स्टेशन पहुंची अपूर्वा मखीजा, हो सकती है कार्रवाई

आश्रम 3 पार्ट 2 की स्टार कास्ट

इसकी स्टार कास्ट की बात करें तो इसे प्रकाश झा ने डायरेक्ट किया है. अब तक इस सीरीज के तीन पार्ट आ चुके हैं जिसने फैंस को काफी एंटरटेन किया. अब एक बार फिर ये क्राइम-थ्रिलर सीरीज अपने अगले पार्ट के साथ लौट रही है. 'आश्रम 3 पार्ट 2' में बॉबी देओल के साथ अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, दर्शन कुमार, विक्रम कोचर, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता मेन रोल करते दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें- वरुण धवन ने ठुकराया था समय रैना के शो का ऑफर, रणवीर इलाहाबादिया को बताया था कारण

ये भी पढ़ें- मुकेश खन्ना से रजा मुराद तक, अब इन कलाकारों ने रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील बयान पर जताई नाराजगी

Entertainment News in Hindi Bobby Deol हिंदी में मनोरंजन की खबरें Web series aashram 3 Aashram 3 aashram 3 trailer Aashram 3 actress Bobby Deol Aashram Tridha Choudhury Aashram 3 Part 2 Aaditi Pohankar
      
Advertisment