'उड़ने की आशा' में सास -बहू के बीच आएगी दरार, रौशनी को अपना असली रूप दिखाएगी रेणुका

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो उड़ने की आशा में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. शो की कहानी इन दिनों काफी मजेदार चल रही है.

Udne Ki Asha Spoiler: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो उड़ने की आशा में रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. शो की कहानी इन दिनों काफी मजेदार चल रही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
'उड़ने की आशा' में

उड़ने की आशा

Udne Ki Asha Spoiler: नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का शो 'उड़ने की आशा' इन दिनों काफी पॉपुलर चल रहा है. फैंस को सचिन और सेली की जोड़ी काफी पसंद आ रही हैं. शो में रोजाना नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. शो में सचिन और सेली का क्यूट रोमांस देखने को मिल रहा है. आइए आपको बताते हैं कि 12 जनवरी के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. 

सचिन सेली को मिलते है एक्सट्रा पैसे

Advertisment

शो में सचिन और सेली ट्रक को वापस वेन्यू तक पहुंचा देते हैं. जिसके बाद नेता काफी ज्यादा खुश हो जाता है और उनके ऑर्डर के लिए उन्हें एक्स्ट्रा पैसे भी मिलते हैं. जिससे वो बहुत ज्यादा खुश होते हैं और परेश को इसके बारे में बताते हैं. वहीं वह उन महिलाओं को पैसे देने के लिए जाते हैं, तो वो पैसे लेने से मना कर देती हैं.

रेणुका सुनाएगी सेली को 

रेणुका सेली को पैसे ना देने के लिए सुनाती है. वहीं जब वो पैसे लेकर जाती है, तो वो काफी ज्यादा उदास हो जाती है. वहीं सेली उन पैसों को लेकर शोरूम में जाती है और सचिन के लिए सेकंड हैंड कार ढूंढती है. वह परेशान हो जाती है क्योंकि उसके पास चालीस हजार रुपये नहीं होते.

सचिन के लिए गाड़ी खरीदेगी सेली 

जिसके बाद वो दूसरों से पैसे उधार लेने का फैसला करती है. जहां पर रेणुका उसे देख लेती है और उसे शक हो जाता है, लेकिन सेली उसे कुछ भी बताने के लिए मना कर देती है. सेली पैसों का इंतजाम कर लेती है और सचिन के लिए गाड़ी खरीद लेती है. 

रौशनी होगी शॉक्ड

वहीं दूसरी ओर रेणुका रौशनी से उसके काम के लिए पूछताछ करती है. रौशनी रेणुका से कहती है कि वह उसके कामकाजी जीवन पर हावी होना बंद करें. जिसपर रेणुका उसके रवैये से हैरान हो जाती है और उसे सुना देती है कि मुझे ज्यादा टाइम नहीं लगेगा मां से सास बनने में. जिससे रौशनी शॉक्ड हो जाती है. 

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें udne ki asha Udne ki asha upcoming twist उड़ने की आशा spoiler in hindi Udne ki asha promo Udne ki asha episode उड़ने की आशा spoiler in hindi 12 Feb
Advertisment