252 करोड़ के ड्रग्स केस में सिद्धांत कपूर से ANC ने की पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला?

252 Crore Drug Case: मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल इस समय 252 करोड़ के ड्रग्स केस की जांच कर रही है. ऐसे में कई जानी-मानी हस्तियों से पूछताछ की जा रही है.

252 Crore Drug Case: मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल इस समय 252 करोड़ के ड्रग्स केस की जांच कर रही है. ऐसे में कई जानी-मानी हस्तियों से पूछताछ की जा रही है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Siddhant Kapoor

Siddhant Kapoor Photograph: (Siddhant Kapoor (Instagram))

252 Crore Drug Case:  साल 2024 से अब तक ड्रग की अलग-अलग तीन खेप एंटी नारकोटिक्स सेल ने बरामद की है, जिसमें कुल 11 आरोपी पकड़े गए हैं. इन्हीं आरोपियों में एक मोहम्मद सलीम शेख ने पुलिस को दिए अपने बयान में जानी-मानी हस्तियों के नाम लिए थे.  ऐसे में अब मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) इसकी जांच में लगी हुई है. जिसके तहत कई सेलेब्स से भी पूछताछ की गई. इन्हीं में से एक हैं सिद्धांत कपूर.  

Advertisment

सिद्धांत कपूर से हुई पूछताछ 

मुंबई क्राइम ब्रांच ने 25 नवंबर को अभिनेता सिद्धांत कपूर (Siddhanth Kapoor) से पूछताछ की. सिद्धार्थ को एंटी नारकोटिक्स सेल के घाटकोपर यूनिट में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, जहां उनसे करीब 5 घंटे तक पूछताछ की गई. इसमें उनसे करीबियों, विदेश यात्राओं और ड्रग नेटवर्क से जुड़े सवाल पूछे गए. 

इन सेलेब्स से भी हुई पूछताछ

ANC ने इससे पहले पॉपुलर इन्फ्लूएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी को भी समन किया था. हालांकि, ओरी पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे. वहीं, अब ओरी को 26 नवंबर को बुलाया गया है. दरअसल, एंटी नारकोटिक्स सेल ने अगस्त में दाऊद इब्राहिम के साथ काम करने वाले ड्रग तस्कर सलीम डोला के बेटे ताहेर डोला को दुबई से पकड़ा था. पूछताछ में उन्होंने कई सेलेब्स का नाम लिया था. हालांकि पुलिस ने साफ किया है कि ये सिर्फ आरोपियों के दावे हैं. 

क्या है पूरा मामला?

बता दें, फरवरी 2024 में मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक महिला को 741 ग्राम मेफेड्रोन (MD) के साथ गिरफ्तार किया था. पूछताछ में महिला ने सांगली की एक केमिकल फैक्ट्री का नाम लिया था. पुलिस ने जब जांच कि तो उन्हें वहां से  122.5 किलो एमडी और ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाला केमिकल मिला, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 252 करोड़ों रुपये थी. इसके बाद पुलिस को पता चला कि यह ड्रग्स नेटवर्क सिर्फ महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है, बल्कि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना तक फैला हुआ है. जांच में ये भी खुलासा हुआ कि ये नेटवर्क फरार ड्रग माफिया सलीम डोला के इशारों पर चलता था, जो कथित रूप से दाऊद इब्राहिम से जुड़ा बताया जाता है.

ये भी पढ़ें- ट्रेवल वॉल से लेकर सी-फेसिंग व्यू तक, शानदार है सोनाक्षी-जहीर का नया घर, देखें इनसाइड Video

ये भी पढ़ें- दूसरे धर्म में की इस एक्ट्रेस ने शादी, तलाक के बाद नहीं ली एलिमनी, बच्चों के लिए उठाया था ऐसा कदम

ये भी पढ़ें- Celina Jaitly के पति Peter Haag का है अरबों का बिजनेस, जानें कहां से करते हैं मोटी कमाई?

Shraddha Kapoor Siddhant Kapoor Siddhant Kapoor drug case
Advertisment