ट्रेवल वॉल से लेकर सी-फेसिंग व्यू तक, शानदार है सोनाक्षी-जहीर का नया घर, देखें इनसाइड Video

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal New House: सोनाक्षी और जहीर ने अपना खूबसूरत आशियाना तैयार कर लिया है. एक्ट्रेस अपने व्लॉग में कई बार इसकी झलक दिखा चुकी हैं.

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal New House: सोनाक्षी और जहीर ने अपना खूबसूरत आशियाना तैयार कर लिया है. एक्ट्रेस अपने व्लॉग में कई बार इसकी झलक दिखा चुकी हैं.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Sonakshi Sinha

Sonakshi Sinha Photograph: (Sonakshi Sinha Youtube)

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal New House: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जहीर इकबाल संग शादी की थी. तब से ही ये कपल सुर्खियों में रहता है. कभी घूमने को लेकर, कभी मस्ती-मजाक करने को लेकर तो कभी एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर भी खबरें उड़ती रहती है. हालांकि सोनाक्षी अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को झूठा बता चुकी है. वहीं, इस समय ये कपल अपने नए घर की वजह से चर्चा में हैं. सोनाक्षी और जहीर ने अपना नया खूबसूरत आशियाना तैयार कर लिया है. एक्ट्रेस अपने व्लॉग में कई बार इसकी झलक दिखा चुकी हैं. चलिए देखते हैं घर की इनसाइड वीडियो-

Advertisment

सोनाक्षी-जहीर ने किया गृहप्रवेश

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बॉलीवुड के फेवरेट कपल बन चुके हैं. दोनों ने हाल ही में अपने नए घर का गृहप्रेवश किया. हालांकि अभी तक कपल का नया घर पूरी तरह से तैयार नही हुआ है, लेकिन उन्होंने गृहप्रवेश पार्टी कर ली है. सोनाक्षी ने इसे लेकर एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने बताया कि करीब 15-20 लोग उनके गृहप्रवेश पार्टी में आएंगे. हाउस वार्मिंग पार्टी के लिए सोनाक्षी ने ब्लू कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी और लाइट मेकअप किया था. 

अंदर से कैसा दिखता है घर?

सोनाक्षी सिन्हा का नया घर मुंबई के बांद्रा इलाके में है, जो कि बांद्रा रिक्लेमेशन में स्थित 81 ऑरेट बिल्डिंग की 26वीं मंजिल पर है. एक्ट्रेस का घर अंदर से बेहद ही शानदार है, जिसे उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर खूबसूरती से सजाया है. एक्ट्रेस का घर सी-फेसिंग एरिया पर है, जो बालकनी से बेहद ही शानदार लगता है. एक्ट्रेस का जो लिविंग एरिया है उसमें खास चीज है, उनकी ट्रेवल वॉल, जिसे सोनाक्षी और जहीर ने मिलकर बनाया है. इस वॉल पर कपल ने आजतक जहां-जहां घूमने गए हैं, वहां कि यादगार चीज लगाई है. बता दें, सानाक्षी और जहीर दोनों को ही घूमने का शोक है और वो अक्सर बहुत ट्रेवल करते हैं. 

ये भी पढ़ें- दूसरे धर्म में की इस एक्ट्रेस ने शादी, तलाक के बाद नहीं ली एलिमनी, बच्चों के लिए उठाया था ऐसा कदम

ये भी पढ़ें- Celina Jaitly के पति Peter Haag का है अरबों का बिजनेस, जानें कहां से करते हैं मोटी कमाई?

ये भी पढ़ें- Dharmendra Death: आलिया-रणबीर समेत ये सेलेब्स देओल फैमिली से मिलने पहुंचे, जानें कब होगी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट?

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal
Advertisment