/newsnation/media/media_files/2025/11/25/celina-jaitly-peter-haag-2025-11-25-18-57-25.jpg)
Celina jaitly-Peter Haag Photograph: (Celina jaitly (Instagram))
Celina Jaitly-Peter Haag: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक तरफ जहां सेलिना जेटली अपने भाई को लेकर परेशान हैं,जो पिछले साल से यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) की जेल में कैद हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपने विदेशी पति पीटर हाग पर मेंटल और फिजिकल टॉर्चर जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे में अब हर कोई जानना चाह रहा है कि सेलिना के पति कौन हैं, क्या करते हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी हैं. तो चलिए जानते हैं.
क्या बिजनेस करते हैं सेलिना के पति?
सेलिना जेटली के पति पीटर हाग ऑस्ट्रिया के रहने वाले हैं और एक बड़े बिजनेसमैन हैं. पीटर का होटल का बड़ा बिजनेस हैं और इसके अलावा वो एक एक एंटरप्रेन्योर और ब्रांड स्ट्रेटेजिस्ट भी हैं. पीटर ने दुबई और सिंगापुर में कई होटल चेन में काम किया है. इसके अलावा पीटर हाग का काम यूएई और दक्षिण पूर्व एशिया में भी फैला हुआ है. सेलिना से शादी करने से पहले पीटर ने सीनियर मार्केटिंग और मैनेजर के तौर पर भी काम किया था. Starsunfolded के मुताबिक, सेलिना के पति पीटर हाग की नेट वर्थ (Peter Haag Net worth) 14 अरब से भी ज्यादा बताई जाती है.
सेलिन और पीटर की लव स्टोरी
बता दें, सेलिना और पीटर हाग की पहली मुलाकात दुबई में एक फैमिली फ्रेंड के जरिए एक फंक्शन में हुई थी. हालांकि दोनों की लव मैरीज नहीं हुई थी, इनके परिवार वालों ने उन्हें मिलवाया था ताकि वो शादी कर सकें. कपल ने साल 2011 में ऑस्ट्रिया के एक हजार साल पुराने मठ में बहुत सादगी से शादी की थी. कपल के साल 2012 में जुड़वां बेटे हुए थे. इसके बाद 2017 में फिर सेलिना ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया था, लेकिन एक बच्चे की दिल की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. वहीं, अब शादी के इतने सालों बाद सेलिना ने पति पर कई आरोप लगाए हैं साथ ही 50 करोड़ की एलिमनी भी मांगी है.
ये भी पढ़ें- पूर्व मिस इंडिया Celina Jaitly ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया, अदालत से लगाई इंसाफ की गुहार
ये भी पढ़ें- 'चेहरा देखने का इंतजार', भाई को लेकर फिर इमोशनल हुई सेलिना जेटली, एक्ट्रेस को सता रहा इस चीज का डर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us