/newsnation/media/media_files/2025/11/25/ex-miss-india-celina-jaitly-files-domestic-violence-case-against-husband-seeks-justice-from-court-2025-11-25-14-11-03.jpg)
Celina Jaitly Photograph: (Instagram)
Celina Jaitly-Peter Haag: बॉलीवुड की एक्ट्रेस और मिस इंडिया और मिस यूनिवर्स रनर-अप सेलिना जेटली इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर कानूनी जद्दोजहद में फंसी हुई हैं. मुंबई के अंधेरी कोर्ट में एक्ट्रेस ने अपने पति और ऑस्ट्रियन उद्यमी पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है. ये मामला सिर्फ पारंपरिक झगड़े या तलाक का नहीं है, बल्कि सेलिना ने आरोप लगाया है कि पीटर ने उन्हें मानसिक, भावनात्मक और आर्थिक तौर पर नुसकान पहुंचाया. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने पीटर पर कई तरह के क्रूरता और मानसिक शोषण के आरोप लगाया है और साथ ही उन्होंने अदालत के सामने इंसाफ की गुहार लगाई है.
Former actor Celina Jaitly files a case of domestic violence against her husband Peter Haag, before Judicial Magistrate First Class in Andheri’s Court, Mumbai. Peter Haag is a resident of Austria. Celina Jaitly has sought damages of Rs 50 Crores and other sums in lieu of her loss… pic.twitter.com/QlM9LLZlcI
— ANI (@ANI) November 25, 2025
सेलिना ने इंसाफ की लगाई गुहार
सेलिना ने मुंबई के अंधेरी कोर्ट में डिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास के सामने दाखिल किया है. बता दें, सेलिना ने इस मामले में 50 करोड़ रुपये के
मुआवजे की मांग की है, साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा है कि उन्हें अपनी कमाई के स्रोत और संपत्तियों के नुकसान के लिए भी मुआवजा मिलना चाहिए. अदालत ने इस केस को अब आगे की सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया है.
12 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
वहीं, सेलिना अपने परिवार के लिए भी लगातार कानूनी और प्रशासनिक लड़ाइयां लड़ती रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने दिल्ली की अदालत में अपने भाई, और रिटायर्ड मेजर विकांत जैटली के लिए मदद मांगी थी, जिनका कथित रूप से यूएई में अवैध तरीके से हिरासत में लिया गया था. इस मामले में भी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेलीना और उनके भाई के बेच संपर्क सुनिश्चित किया जाए. वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक अब मुंबई की अदालत में एक्ट्रेस के केस की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी, और तब पीटर हाग को भी अपनी प्रतिक्रिया अदालत में देगी होगी. ये मामला सिर्फ बॉलीवुड ड्रामा नहीं, बल्कि घरेलू हिंसा और कानूनी प्रक्रिया का असली चेहरा भी दिखा रहा है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us