/newsnation/media/media_files/2025/11/25/dharmendra-fell-in-love-with-meena-kumari-before-marrying-hema-malini-know-full-story-2025-11-25-13-34-26.jpg)
Dharmendra / Meena Kumari
Dharmendra Love Story: बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र सिर्फ फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने जीवन की कहानियों और रिश्तों के लिए भी हमेशा सुर्खियों में रहे. 89 साल की उम्र में हाल ही में धर्मेंद्र का निधन हुआ, लेकिन उनके जाने के बाद उनकी जिंदगी की रोमांचक और कभी-कभी दर्द भरी लव स्टोरीज एक बार फिर चर्चा में हैं. धर्मेंद्र की स्टारडम की राह आसान नहीं थी, उनकी निजी जिंदगी में उतार-चढ़ाव और रोमांचक रिश्तों की भरमार थी, जो उनकी ऑन-स्क्रीन छवि को और भी दिलकश बनाती. वहीं, धर्मेंद्र को चाहने वालों की लिस्ट में फैंस के साथ एक्ट्रेस भी शामिल हैं, जो उन्हें मन ही मन चाहती थीं.
इस एक्ट्रेस से हुआ था प्यार
इंडस्ट्री में धर्मेंद्र की सबसे पहली चर्चित लव स्टोरी उनके और ‘ट्रेजेडी क्वीन’ मीना कुमारी के बीच की थी, जो अपने समय की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस थीं. धर्मेंद्र और मीना कुमारी ने कई फिल्मों में साथ काम किया, जैसे 'मैं भी लड़की हूं', 'फूल और पत्थर' और 'पूर्णिमा', और इसी दौरान उनकी निजी नज़दीकियां भी बढ़ी. कहा जाता है कि मीना ने धर्मेंद्र को फिल्म इंडस्ट्री में एक जगह दिलाने में मदद की, लेकिन फिर फिल्मी सफलता और व्यस्तता ने उनके बीच दूरी पैदा कर दी.
हेमा मालिनी से की थी शादी
धर्मेंद्र ने अपनी एक्टिंग और आकर्षण से इंडस्ट्री पर राज किया, लेकिन उनकी निजी जिंदगी की कहानियां मीना कुमारी के साथ अधूरी मोहब्बत, हेमा मालिनी के साथ सच्चा प्यार बॉलीवुड के रोमांचक किस्सों का हिस्सा बन गईं. हेमा मालिनी से धर्मेंद्र का रिश्ता भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था. धर्मेंद्र और हेमा की प्यार की कहानी 'तुम हसीन मैं जवान' की शूटिंग के दौरान शुरू हुआ था. जिसके बाद रिश्ता शादी मैं बदला. धर्मेंद्र ने हेमा से रिश्ते के लिए धर्म परिवर्तन तक किया. वहीं, 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र का जाना सिर्फ एक युग के खत्म होने जैसा है, लेकिन धर्मेंद्र की कहानियां और फिल्मों मैं उनका जादू हमेशा जिन्दा रहेगा.
ये भी पढ़ें: सोनम बाजवा ने मस्जिद में की शूटिंग तो उठी गिरफ्तारी की मांग, इमाम बोले- पवित्रता का उल्लंघन है
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us