सोनम बाजवा ने मस्जिद में की शूटिंग तो उठी गिरफ्तारी की मांग, इमाम बोले- पवित्रता का उल्लंघन है

Sonam Bajwa: बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस सोनम बाजवा इन दिनों अपनी फिल्म 'पीट स्यापा' की शूटिंग में पूरी तरह व्यस्त हैं. इस बीच सोनम बाजवा शूटिंग के दौरान एक विवाद में फंस गई है.

Sonam Bajwa: बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस सोनम बाजवा इन दिनों अपनी फिल्म 'पीट स्यापा' की शूटिंग में पूरी तरह व्यस्त हैं. इस बीच सोनम बाजवा शूटिंग के दौरान एक विवाद में फंस गई है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
sonam bajwa shooting at mosque for Pitt Siyapa shahi imam demands arrest

Sonam Bajwa Photograph: (Instagram)

Sonam Bajwa: बॉलीवुड और पंजाबी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस सोनम बाजवा इन दिनों अपनी फिल्म 'पीट स्यापा' की शूटिंग में पूरी तरह व्यस्त हैं, लेकिन इसी बिजी शेड्यूल के बीच उनकी टीम एक ऐसे विवाद में फंस गई है जिसने पूरी फिल्म की हवा ही बदल दी है. शुरुआत में तो सबको लगा था कि ये फिल्म की साधारण शूटिंग ही होगी, पर जैसे ही पता चला कि शूटिंग भगत साधना मस्जिद के अंदर की गई है, तो अचानक माहौल गर्म हो गया. 

Advertisment

सोनम ने धार्मिक मर्यादाओं किया उल्लंघन

कई लोगों को ये बात हैरान करने वाली लगी कि जिस जगह पर शूटिंग बैन का बोर्ड लगा हुआ था, उसी जगह शूटिंग हुई, और ये बात सीधे पंजाब के शाही इमाम तक पहुंच गई. इमाम मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने इसे न सिर्फ गलत बताया बल्कि इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कदम कहा और तुरंत पुलिस से कार्रवाई की मांग कर दी.

शाही इमाम ने लगाया सोनम पर इल्जाम

इमाम का कहना है कि ये मस्जिद सिर्फ एक इमारत नहीं है, बल्कि भगत साधना जी से जुड़ी हुई वो जगह है जिनका सम्मान दोनों समुदाय सिख और मुस्लिम एक समान करते हैं. ऐसे में यहां रात के समय शूटिंग होना, कैमरा, लाइट्स, और शिकायत के अनुसार अंदर खाना-पीना होना, सब कुछ धार्मिक मर्यादाओं के विरुद्ध माना जा रहा है. इमाम ने ये आरोप भी लगाया है कि फिल्म के कुछ सीन धार्मिक आस्था को प्रभावित कर सकते हैं. जिसकी वजह से मामला और संवेदनशील हो जाता है. मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी के साफ कहा कि सिर्फ सोनम ही नहीं, डायरेक्टर, प्रोडूसर और वो अधिकारी जिसने शूटिंग की अनुमति दी उन सबके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

गिरफ्तारी की मांग 

शाही इमाम ने तो गिरफ्तारी तक की मांग कर दी है और कहा है कि, 'मस्जिद कि पवित्रता भंग हुई है, इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता.' लोग भी अब ये देखने का इंतजार कर रहे हैं कि पुलिस क्या कदम उठती है और फिल्म टीम आगे क्या बयान देती है, क्योंकि मामला अब सिर्फ शूटिंग का नहीं, बल्कि धार्मिक सम्मान और संवेदनशीलता का बन गया है.

ये भी पढ़ें: Dharmendra के निधन पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, वीरू को याद करते हुए जय ने शेयर किया पोस्ट

Sonam Bajwa Pitt Siyapa
Advertisment