Dharmendra के निधन पर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, वीरू को याद करते हुए जय ने शेयर किया पोस्ट

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया है. जिसके बाद कई सेलेब्स ने धर्मेंद्र के जाने का दुःख जताते हुए पोस्ट शेयर किया. इस बीच सोशल मीडिया पर अमिताभ ने धर्मेंद्र के लिए पोस्ट कर दुःख जताया है.

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया है. जिसके बाद कई सेलेब्स ने धर्मेंद्र के जाने का दुःख जताते हुए पोस्ट शेयर किया. इस बीच सोशल मीडिया पर अमिताभ ने धर्मेंद्र के लिए पोस्ट कर दुःख जताया है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Amitabh Bachchan express grief on Dharmendra death share post on social media

Amitabh Bachchan / Dharmendra

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया है. जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा फैल गया. जिसके बाद एक-एक करके बड़े से बड़े सितारे और धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार पर पहुंचे. अमिताभ बच्चन, सलीम खान, सलमान खान, आमिर अक्षय हर किसी के चेहरे पर धर्मेंद्र से आखिर बार मिलते हुए खालीपन नजर आया. साथ कई सेलेब्स ने धर्मेंद्र के जाने का दुःख जताते हुए पोस्ट शेयर किया. इस बीच सोशल मीडिया पर अमिताभ ने धर्मेंद्र के लिए पोस्ट कर दुःख जताया है.

Advertisment

अमिताभ ने शेयर किया पोस्ट 

अमिताभ ने  X पर लिखा, एक और विशालकाय गया और एक ऐसा इंसान जिसकी मुस्कुराहट, दिलदारी, उसकी सादगी सब कुछ आज भी वैसा ही था जैसा वो अपने पंजाब के गांव से लेकर आया था. अमिताभ इस बात को बार-बार महसूस करा रहे थे कि इंडस्ट्री में जितने भी बदलाव आए, हर दशक में नए चेहरे, नई चालें और नया रवैया दिखा, लेकिन धर्मेंद्र बदलने वालों में से कभी नहीं थे. उनका चरम, उनकी वार्मथ और उनका अपनापन ये सब उन लोगों के लिए किसी दौलत से कम नहीं जो उनके आसपास आते थे. अमिताभ ने ये भी लिखा कि अब जो हवा हमारे आस-पास है, वो खली लग रही है, और ये जो खालीपन बन गया है, शायद हमेशा बना रहेगा. 

धर्मेंद्र की बिगड़ी थी तबियत 

बता दें, पिछले कुछ समय धर्मेंद्र की हालत कभी सुधर रही थी,  तो कभी बिगड़ रही थी. 10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के चलते धर्मेंद्र को वेंटिलेटर पर भी शिफ्ट करने की खबर आई थी, फिर कुछ दिनों बाद उनकी तबियत बेहतर होने की खबर आई. सभी ये सोचकर राहत में थे कि अब वो धीरे-धीरे ठीक हो जाएंगे, लेकिन किसे पता था कि यही आखिरी पड़ाव होगा. आज जब वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं, तो सिर्फ एक दिग्गज एक्टर नहीं गया, एक ऐसा इंसान गया है जिसे लोग उनके सिनेमा से नहीं, उसके दिल से याद करेंगे.

ये भी पढ़ें: पलाश-स्मृति की शादी टलने पर दूल्हे की बहन पलक मुच्छल ने सोशल मीडिया पर तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

Amitabh Bachchan Dharmendra Dharmendra Death Dharmendra Death News
Advertisment