/newsnation/media/media_files/2025/11/25/smriti-mandhana-wedding-postponed-palash-sister-palak-muchhal-share-reason-on-social-media-2025-11-25-10-06-45.jpg)
Smriti Mandhana / Palash Muchhal / Palak Muchhal Photograph: (Instagram)
Palak Muchhal On Palash-Smriti Wedding: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर पलक मुच्छल के भाई और यंग इंडियन म्यूजिकल कंपोजर पलाश मुछाल की शादी फिछले कई दिनों से चर्चा में है. जी हां, 23 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे. लेकिन इन सब के बीच शादी के फंक्शन के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना के पिता की तबियत बिगड़ने की वजह से शादी कुछ समय के रोक दी गई है. वहीं, दूल्हे पलाश की बहन पलक मुच्छल ने अपने सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी अपडेट देते हुए एक पोस्ट शेयर की है.
पलक ने शेयर किया पोस्ट
पलक ने पुष्टि की है कि उनके भाई पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अपनी शादी कुछ समय के लिए स्थगित कर दी है. पलक ने लोगों से से प्राइवेसी की गुज़ारिश करते हुए इंस्टाग्राम पर बताया, 'स्मृति के पिता की हेल्थ की वजह से पलाश की शादी अभी रोक दी गई है. सभी से रिक्वेस्ट है कि इस मुश्किल के वक्त में फैमिली की प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें.'
/newsnation/media/post_attachments/5fba1ebd-cde.png)
इस तरह किया था प्रपोज
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की पहली मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी. जिसके बाद पलाश और स्मृति के बीच दोस्ती हुई थी. बाद में जाकर ये दोस्ती प्यार में बदल गई थी. वहीं, कुछ दिन पहले पलाश और स्मृति ने लोगों के सामने एक कमाल का कपल गोल सेट किया है. पलाश ने क्रिकेट ग्राउंड में स्मृति को काफी शानदार तरीके से प्रपोज किया था, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर दोनों ने शेयर की थी.
ये भी पढ़ें: कभी झूठी शादी तो कभी मारपीट के आरोप, जानें राखी सावंत की कितनी हुई शादियां और किन-किन से जुड़ा है नाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us