/newsnation/media/media_files/2025/11/25/rakhi-sawant-birthday-special-know-hai-personal-life-and-marriages-with-ritesh-adil-khan-2025-11-25-08-52-33.jpg)
Rakhi Sawant Photograph: (Instagram)
Rakhi Sawant Birthday Special: राखी सावंत आए दिन सुर्खियों में बने रहती हैं. बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत 25 नवंबर को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. राखी वैसे भी ऐसी शख्सियत हैं जिन पर कैमरा खुद-ब-खुद टिक जाता है. कभी राखी के बेबाक बयान, कभी शो में किए गए हंगामे, तो कभी उनकी पर्सनल लाइफ. जैसे ही राखी बर्थडे आता है, लोगों की दिलचस्पी फिर से उसी पुरानी पहेली पर लौट आती है. राखी की शादी, रिश्ते और वो सारे ड्रामे, जिन पर मीडिया सालों से नजर गड़ाए बैठा है. तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं, राखी के पर्सनल लाइफ के किस्से.
राखी सावंत ने का पहला पति
बात करते हैं उन रिश्तों की, जिनके कारण राखी बार-बार लाइमलाइट में फंसती रहीं. सबसे पहले तो रितेश सिंह के साथ बिग बॉस 16 एंट्री लेते ही दुनिया को बताया कि रितेश उनके पति हैं. लोगों कि आंखे खुली कि खुली रह गईं, लेकिन बाद में राखी ने खुद कुबूल किया कि ये शादी असली नहीं थी. राखी ने बताया कि मुश्किल दौर में रितेश ने आर्थिक मदद की थी, और इसके बदले उन्हें शो में पति बनकर आना पड़ा. राखी का कहना था कि ये एक तरह का समझौता था, शादी नहीं.
अदली खान दुर्रानी दूसरा पति
राखी के लाइफ का दूसरा अध्याय अदली खान दुर्रानी थे. जुलाई साल 2002 में दोनों ने शादी कर ली, और कुछ समय के लिए लगा कि राखी को आखिरकार वो स्थिरता मिल गई जिसकी उन्हें तलाश थी. लेकिन हालात धीरे-धीरे बिगड़ने लगे. डाली के परिवार ने उन्हें अपनाया नहीं, रिश्ते में तनाव बढ़ता गया और फिर वही मारपीट, धोखा, पैसे की लड़ाई. आखिर फरवरी साल 2023 में दोनों अलग हो गए, और राखी फिर से अपनी जिंदगी को जोड़ने में लग गई.
ये भी पढ़ें: एकता कपूर के शो 'Naagin 7' में होगी इस सीनियर एक्ट्रेस की एंट्री? इस रोल में आ सकती हैं नजर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us