/newsnation/media/media_files/2025/11/24/beena-banerjee-going-to-join-ekta-kapoor-tv-show-naagin-7-know-full-details-2025-11-24-18-26-30.jpg)
Ekta Kapoor Photograph: (Instagram)
Naagin 7 Starcast Updates: एकता कपूर का सुपरहिट फ्रैंचाइज़ नागिन हर सीजन में कुछ न कुछ नया लेकर आता है, और अब नागिन 7 को लेकर जो माहौल बना हुआ है, वो साफ बताता है कि इस बार भी फैंस उम्मीदें आसमान पर हैं. बिग बॉस के मंच पर प्रियंका चाहर चौधरी को नई नागिन के रूप में पेश करने के बाद से ही दर्शक लगातार कास्ट से जुड़े अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एक स्टार कास्ट का नाम सामने आ रहा है.
ये एक्ट्रेस आएंगी नजर
खबर आ रही हैं कि सीनियर एक्ट्रेस बीना बनर्जी भी शो का हिस्सा बन रही हैं. रिपोर्ट्स कि मानें तो उनका किरदार सिर्फ अहम ही नहीं बल्कि काफी स्ट्रॉन्ग निगेटिव रोल हो सकता है. मतलब साफ है प्रियंका चाहर चौधरी कि नागिन के सामने एक दमदार विलेन आने वाली है, जो कहानी में ल्हूब तनाव पैदा करेगी. हालांकि मेकर्स ने अभी आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की है, लेकिन बीना बनर्जी जैसा चेहरा जुड़ने की खबर ने दर्शकों में एक नई उत्सुकता जगा दी है. वहीं, नॉमिक पोल, रिभु मेहरा, कुशाग्रे दुआ, निबेदिता पाल और आफरीन दबेस्तानी जैसे नाम भी कास्टिंग लिस्ट में चर्चा में हैं, जिससे ये साफ दिख रहा है कि कास्ट काफी बड़ी और डाइनामिक होने वाली है.
दिसंबर में होगा ऑन एयर
सबसे दिलचस्प बात ये है कि शो नवंबर में ऑन-एयर होना था, लेकिन बिग बॉस 19 की टीआरपी के चलते इसे आगे खिसकना पड़ा. अब बताया जा रहा है कि नागिन 7 दिसंबर में बिग बॉस के फिनाले के बाद लॉन्च किया जाएगा. फैंस के लिए ये इंतजार थोड़ा लंबा जरूर हो गया है, लेकिन जिस तरह से एक-एक कर कास्ट और कॉनसेप्ट से जुड़े अपडेट्स आ रहे हैं, उससे लगता है कि मेकर्स इस बार कुछ बड़ा और दमदार प्लान कर किया है.
ये भी पढ़ें: दादा Dharmendra के निधन पर टूटे करण देओल, जानें ही-मैन के कितने हैं नाती-पोते
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us