दादा Dharmendra के निधन पर टूटे करण देओल, जानें ही-मैन के कितने हैं नाती-पोते

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र का निधन हो गया है. धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार पर उनके परिवार वाले और उनके चाहने वाले उनको आखिरी बार मिलने शमशान घाट पहुंचे हैं.

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र का निधन हो गया है. धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार पर उनके परिवार वाले और उनके चाहने वाले उनको आखिरी बार मिलने शमशान घाट पहुंचे हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Dharmendra grandson karan deol get emotional after grandfather funeral

Karan Deol Photograph: (Instagram)

Dharmendra Death: धर्मेंद्र के निधन ने पूरे बॉलीवुड और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है. 89 साल कि उम्र में अपने घर पर शांतिपूर्वक अंतिम सांस लेने वाले इस दिग्गज अभिनेता को अंतिम विदाई देने मुंबई विले पार्ले शमशान घाट पर बड़ी संख्या में सितारें पहुंचे. इसी दौरान धर्मेंद्र का पोता कारन देओल का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो शमशान घाट से बाहर आते हुए बेहद टूट और ग़मगीन नजर आ रहे थे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और लोगों ने कमेंट कर कारण को हिम्मत देने कि कोशिश की. 

Advertisment

धर्मेंद्र के कितने नाती-पोते हैं?

धर्मेंद्र के कुल छह बच्चे हैं, पहली पत्नी प्रकाश कौर से सनी, बॉबी, विजेता और अजीता, जबकि दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से ईशा और अहाना. वहीं, सनी देओल के दो बेटे हैं कारण और रणवीर, बॉबी देओल के दो बेटे आर्यमान और धरम हैं. विजय के एक बेटा और एक बेटी है, वहीं अजीता की दो बेटियां हैं. हेमा मालिनी की बेटियों में ईशा की एक बेटी राध्या तख्तानी हैं और अहाना के तीन बच्चे हैं जुड़वां बेटियां और एक बेटा. इस तरह धमेंद्र की अगली पीढ़ी में कुल 13 नाती-पोते शामिल हैं.

धर्मेंद्र ने दुनिया को कह दिया अलविदा

आपको बता दें, धर्मेंद्र को कुछ दिन पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 10 नवंबर को धर्मेंद्र की तबीयत काफी खराब हो गई थी. साथ ही रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए जाने की खबरें आई थीं. जिसके कुछ दिन बाद अस्पताल से धर्मेंद्र को डिस्चार्ज मिल गई थी. वहीं, अब धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन से सलीम खान और सलमान-आमिर तक, इन सितारों ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि, सामने आए वीडियो

Dharmendra Death Live Updates Dharmendra Death News dharmendra news update today dharmendra passed away
Advertisment