/newsnation/media/media_files/2025/11/24/amitabh-bachchan-salim-salman-amir-khan-sanjay-dutt-akshay-kumar-at-dharmendra-last-rites-2025-11-24-15-30-26.jpg)
Dharmendra Photograph: (Instagram)
Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ही-मैन कहे जानें वाले धर्मेंद्र का निधन हो गया है. जिसके बाद एक्टर को श्रद्धांजलि देने कई बड़े सितारें पहुंचे हैं. अमिताभ बच्चन, सलीम खान, सलमान खान आमिर खान अक्षय कुमार जैसे कई सेलेब्स एक्टर अंतिम संस्कार पर पहुंचे और कई सेलेब्स ने पोस्ट शेयर दुःख जताया.
सलीम खान धर्मेंद्र के निधन पर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे और इस दौरान वो बेहद संजीदा और भावुक नजर आए. अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंचकर उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और अपना समर्थन जताया.
सलमान खान धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे तो उनका चेहरा गम से भरा हुआ दिखाई दिया. सलमान और धर्मेंद्र का रिश्ता हमेशा से ही काफी गहरा रहा.
#WATCH एक्टर सलमान खान मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचे। मशहूर एक्टर धर्मेंद्र के परिवार की तरफ से ऑफिशियल बयान का इंतज़ार है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2025
एक सोशल मीडिया पोस्ट में, फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने मशहूर एक्टर धर्मेंद्र के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है। pic.twitter.com/qSapUcpEMb
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन धर्मेंद्र के निधन की खबर मिलते ही वीले पार्ले शमशान घर पहुंचे. दोनों बेहद शांत और गमगीन नजर आए. अंतिम विदाई के दौरान बिग बी का अपने पुराने साथी के लिए सम्मान और दर्द साफ महसूस हो रहा था.
कारन जौहर ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया. कारन कहा कि ये सच में एक युग का अंत है और धर्मेंद्र जैसे लेजेंड के साथ काम करना उनके लिए हमेशा गर्व की बात रहेगी
संजय दत्त भी धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचकर बेहद भावुक दिखे. धर्मेंद्र से संजय की खास बॉन्डिंग रही है, इसलिए रीति-रिवाजों के दौरान उनका चुपचाप खड़ा रहना उनकी दुःख को बयां करता है.
आमिर खान भी धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे और पूरे समय बेहद नम्र और गमगीन नजर आए.
धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनते ही अक्षय कुमार शमशान घाट पहुंचे. साथ ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की. पोस्ट में लिखा बचप से वो हीरो थे जिन जैसा हर लड़का बनना चाहता है. धरम पाजी हमेशा फिल्मों और अपने प्यार भरे स्वभाव के जरिए लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे.
Growing up, Dharmendra ji was the hero every boy wanted to be…our industry’s original He-Man.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 24, 2025
Thank you for inspiring generations.
You’ll live on through your films and the love you spread. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/Vj6OzV20Xz
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर भी धर्मेंद्र के निधन से टूट गई. करीना ने भी इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि इंडस्ट्री ने एक बेहद प्यारा और नेकदिल इंसान खो दिया है.
/newsnation/media/post_attachments/96609032-dd7.png)
ये भी पढ़ें: पिता Dharmendra के जाने से टूटी बेटी ईशा देओल, तो गम डूबी नजर आईं पत्नी हेमा मालिनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us