अमिताभ बच्चन से सलीम खान और सलमान-आमिर तक, इन सितारों ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि, सामने आए वीडियो

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ही-मैन कहे जानें वाले धर्मेंद्र का निधन हो गया है. जिसके बाद एक्टर को श्रद्धांजलि देने कई बड़े सितारें पहुंचे हैं.

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ही-मैन कहे जानें वाले धर्मेंद्र का निधन हो गया है. जिसके बाद एक्टर को श्रद्धांजलि देने कई बड़े सितारें पहुंचे हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
amitabh Bachchan salim salman amir khan Sanjay dutt akshay kumar at Dharmendra last rites

Dharmendra Photograph: (Instagram)

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ही-मैन कहे जानें वाले धर्मेंद्र का निधन हो गया है. जिसके बाद एक्टर को श्रद्धांजलि देने कई बड़े सितारें पहुंचे हैं. अमिताभ बच्चन, सलीम खान, सलमान खान आमिर खान अक्षय कुमार जैसे कई सेलेब्स एक्टर अंतिम संस्कार पर पहुंचे और कई सेलेब्स ने पोस्ट शेयर दुःख जताया.

Advertisment

सलीम खान धर्मेंद्र के निधन पर उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे और इस दौरान वो बेहद संजीदा और भावुक नजर आए. अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंचकर उन्होंने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और अपना समर्थन जताया.

सलमान खान धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे तो उनका चेहरा गम से भरा हुआ दिखाई दिया. सलमान और धर्मेंद्र का रिश्ता हमेशा से ही काफी गहरा रहा.

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन धर्मेंद्र के निधन की खबर मिलते ही वीले पार्ले शमशान घर पहुंचे. दोनों बेहद शांत और गमगीन नजर आए. अंतिम विदाई के दौरान बिग बी का अपने पुराने साथी के लिए सम्मान और दर्द साफ महसूस हो रहा था.

कारन जौहर ने सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के लिए दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया. कारन कहा कि ये सच में एक युग का अंत है और धर्मेंद्र जैसे लेजेंड के साथ काम करना उनके लिए हमेशा गर्व की बात रहेगी

संजय दत्त भी धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचकर बेहद भावुक दिखे. धर्मेंद्र से संजय की खास बॉन्डिंग रही है, इसलिए रीति-रिवाजों के दौरान उनका चुपचाप खड़ा रहना उनकी दुःख को बयां करता है.

आमिर खान भी धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे और पूरे समय बेहद नम्र और गमगीन नजर आए.

धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनते ही अक्षय कुमार शमशान घाट पहुंचे. साथ ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की. पोस्ट में लिखा बचप से वो हीरो थे जिन जैसा हर लड़का बनना चाहता है. धरम पाजी हमेशा फिल्मों और अपने प्यार भरे स्वभाव के जरिए लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर भी धर्मेंद्र के निधन से टूट गई. करीना ने भी इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि इंडस्ट्री ने एक बेहद प्यारा और नेकदिल इंसान खो दिया है.

ये भी पढ़ें: पिता Dharmendra के जाने से टूटी बेटी ईशा देओल, तो गम डूबी नजर आईं पत्नी हेमा मालिनी

Dharmendra Death Live Updates Dharmendra Death News dharmendra news update today dharmendra passed away
Advertisment