पिता Dharmendra के जाने से टूटी बेटी ईशा देओल, तो गम डूबी नजर आईं पत्नी हेमा मालिनी

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ही-मैन कहे जानें वाले धर्मेंद्र का निधन हो गया है. धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ही-मैन कहे जानें वाले धर्मेंद्र का निधन हो गया है. धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Dharmendra death daughter Esha Deol crying hema malini get emotional video viral (1)

Esha Deol / Hema Malini

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज धर्मेंद्र का निधन हो गया है. इस खबर के सामने आते ही इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक लहर दौड़ गई. बता दें, एक्टर को  कुछ दिन पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 10 नवंबर को धर्मेंद्र की तबीयत काफी खराब हो गई थी. साथ खबरों के मुताबिक धर्मेंद्र को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए जाने की भी खबरें आई थीं. जिसके कुछ दिन बाद उनकी ठीक होने भी खबर आई थी, लेकिन अब धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. 

Advertisment

पिता के निधन पर ईशा देओल हुई भावुक 

पिता के निधन के बाद ईशा देओल अंतिम संस्कार में भावुक नजर आईं. रीतियों में शामिल होते समय उनका दुःख साफ दिखाई दें रहा था. ईशा के आंखों में अपने पिता धर्मेंद्र के लिए प्यार और यादों की गहराई झलक रही थी.

धर्मेंद्र के निधन पर पत्नी हेमा मालिनी दिखी उदास 

धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी पत्नी हेमा मालिनी एक्टर के अंतिम संस्कार में पहुंची. जहां धर्मेंद्र के निधन पर उदास नजर आई. साथ ही एक्ट्रेस के चेहरे पर गम साफ झलक रहा था.

ये भी पढ़ें: Dharmendra Death Live Updates: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

esha deol Dharmendra Actress Hema Malini Dharmendra and Hema Malini dharmendra esha deol Dharmendra Death Live Updates Dharmendra Death News dharmendra passed away
Advertisment