'चेहरा देखने का इंतजार', भाई को लेकर फिर इमोशनल हुई सेलिना जेटली, एक्ट्रेस को सता रहा इस चीज का डर

Celina Jaitly Post: सेलिना जेटली ने भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार जेटली के लिए सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

Celina Jaitly Post: सेलिना जेटली ने भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार जेटली के लिए सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Celina Jaitly

Celina Jaitly Photograph: (@celinajaitlyofficial)

Celina Jaitly Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली के भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार जेटली (Vikrant Kumar Jaitly) पिछले साल से यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) की जेल में कैद हैं. एक्ट्रेस पिछले एक साल से भाई की रिहाई के लिए लड़ाई लड़ रही हैं. अब उन्होंने भाई के लिए सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने भाई के लिए बेहद इमोशनल बातें लिखी हैं.

Advertisment

सेलिना ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

सेलिना जेटली नेअपने इंस्टाग्राम पर भाई विक्रांत के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों आर्मी जैकेट पहने नजर आ पहे हैं.  इस पोस्ट में सेलिना जेटली ने बेहद इमोशनल भरा कैप्शन लिखा- 'मेरे भाई के बिना 444 दिन, युद्ध के मैदान से कोठरी तक. एक भारतीय सैनिक का अनकहा दर्द. 1 साल, 2 महीने, 17 दिन, कुल 443 दिन, 10,632 घंटे, 637,920 मिनट हो गए हैं, जब से मेरे भाई रिटायर मेजर विक्रांत कुमार जेटली को ले जाया गया है.' सेलिना ने आगे लिखा- 'मेरी जिंदगी डर, उम्मीद और असहनीय खामोशी की उल्टी गिनती गिन रही है. मैं उनकी आवाज सुनने, उनका चेहरा देखने का इंतजार कर रही हूं. मुझे डर है कि उन्होंने उनके साथ क्या किया है?'

एक्ट्रेस को सता रहा डर

एक्ट्रेस सेलिना ने आगे लिखा- 'मुझे डर इसलिए है क्योंकि सिर्फ मैं जानती हूं कि जब वह पूरे थे तब वह कौन थे और मुझे डर इसलिए है क्योंकि मुझे पता है कि उस आखिरी कॉल में उन्होंने क्या बात की थी? एक कॉल उस एकमात्र नंबर पर मेरे पास जवाबों से ज्यादा सवाल हैं. हर गुजरते सेकंड में बहुत डर है. उन्होंने अपनी जवानी, अपनी ताकत, अपना दिमाग, अपना जीवन भारत को दिया है और वो तिरंगे के लिए जिए और खून बहाया है.' एक्ट्रेस ने अंत में लिखा कि वो अपनी भाई की वापसी के लिए अंत तक लड़ती रहेंगी. 

ये भी पढ़ें- समायरा कपूर से लेकर सुहाना खान तक, कितने पढ़े लिखे हैं बॉलीवुड स्टार किड्स, जानें किसने कहां से कंप्लीट की पढ़ाई

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कौन बनेगा बिग बॉस 19 का विनर? फराह खान ने दिया हिंट, बोलीं- 'वो काफी अच्छा खेल रहे'

Celina Jaitly Celina Jaitly Instagram Celina Jaitly Brother
Advertisment