समायरा कपूर से लेकर सुहाना खान तक, कितने पढ़े लिखे हैं बॉलीवुड स्टार किड्स, जानें किसने कहां से कंप्लीट की पढ़ाई

Bollywood Star Kids: बॉलीवुड स्टार्स की अपनी तो चलो चमक है ही, लेकिन उनके बच्चे भी अब पढाई और करियर की वजह से खूब चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में चलिए, अब एक-एक करके बताते हैं कि कौन-सा स्टार के बच्चे कहा से अपनी एजुकेशन कंप्लीट कर रहा है.

Bollywood Star Kids: बॉलीवुड स्टार्स की अपनी तो चलो चमक है ही, लेकिन उनके बच्चे भी अब पढाई और करियर की वजह से खूब चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में चलिए, अब एक-एक करके बताते हैं कि कौन-सा स्टार के बच्चे कहा से अपनी एजुकेशन कंप्लीट कर रहा है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Bollywood Star Kids Education from Samaira Kapoor to suhana khan check here the full list

Bollywood Star Kids

Bollywood Star Kids: आजकल बॉलीवुड स्टार्स की अपनी तो चलो चमक है ही, लेकिन उनके बच्चे भी अब पढाई और करियर की वजह से खूब चर्चा में बने हुए हैं. दिलचस्प बात ये है कि ये स्टार किड्स सिर्फ ग्लैमर की दुनिया में नहीं, बल्कि दुनिया भर की टॉप यूनिवर्सिटीज़ में अपनी पढाई के लिए फोकस बनाए हुए हैं.चलिए, अब एक-एक करके बताते हैं कि कौन-सा स्टार के बच्चे कहा से अपनी एजुकेशन कंप्लीट कर रहा है.

Advertisment

आरव भाटिया 

अक्षय कुमार के बेटे आरव ने अपने लिए एकदम हटकर रास्ता चुना है. जहां लोग सोचते हैं कि वो एक्शन हीरो का बेटा है, तो कुछ उसी लाइन में जाएगा, वहीं आरव लंदन में फैशन डिजाइनिंग पढ़ रहा है. मुंबई में स्कूलिंग, फिर सिंगापूर में ग्रेजुएशन और अब डिजाइनिंग की पढाई कर रहा है. 

समायरा कपूर

करिश्मा कपूर की बेटी समायरा लाइमलाइट से जितना दूर रहती हैं, उतनी ही शांति से अपनी पढाई में लगी हुई हैं. अमेरिकन स्कूल ऑफ बम से स्कूलिंग के बाद अब वो अमेरिका की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कर रही हैं. साल 2007 तक उनकी डिग्री पूरी हो जाएगी, और अभी से साफ दिखने लगा है कि पढाई उनके लिए फर्स्ट प्रायरिटी है.

त्रिशला दत्त

त्रिशला दत्त का रास्ता बिल्कुल अलग और काफी गहरा है. न्यूयॉर्क में क्रिमिनल जस्टिस की पढाई और फिर मनोविज्ञान में मास्टर  डिग्री हासिल की है. त्रिशला फोरेंसिक साइंटिस्ट और साइकोथेरेपिस्ट के तौर पर अपनी खुद की पहचान बना चुकी हैं. 

निसा देवगन

काजोल और अजय देवगन की बेटी निसा ने हमेशा इंटरनेशनल एजुकेशन को चुना. मुंबई से लेकर सिंगापुर और फिर स्विट्जरलैंड तक उन्होंने हॉस्पिटैलिटी मैनजमेंट में BBA किया है. निसा अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर दुनिया देखने वाली जनरेशन का चेहरा लगती हैं. 

सुहाना खान 

सुहाना ने हमेशा एक्टिंग में दिलचस्पी दिखाई, और उसी दिशा में उन्होंने पढाई भी की. लंदन में स्कूलिंग, फिर न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी का टिश स्कूल जहां उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. अब वो फिल्मों में कदम रख चुकी हैं और अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश में हैं.

ये भी पढ़ें: मनोज बाजपेयी की सीरीज 'The Family Man 4' जल्द लेकर आएगी फैंस के सवालों का जवाब

Sanjay Dutt Ajay Devgn Suhana Khan shahrukh khan Kajol Karisma Kapoor
Advertisment