/newsnation/media/media_files/2025/11/23/manoj-bajpayee-the-family-man-season-4-confirmed-going-to-give-your-all-answers-of-season-3-2025-11-23-16-06-08.jpg)
Manoj Bajpayee Photograph: (Instagram)
Manoj Bajpayee On The Family Man 4: ओटीटी की दुनिया में कुछ सीरीज ऐसी होती हैं जो आते ही पूरा माहौल बदल देती हैं, और मनोज बाजपेयी–जयदीप अहलावत स्टारर 'द फैमिली मैन' उन्हीं में से एक है. जैसे ही नया सीजन प्राइम वीडियो पारा आया, लोगों ने बिना वक्त गंवाए बिच-वॉच कारण शुरू कर दिया. 21 नवंबर को रिलीज हुआ और खबरों के मुताबिक सीजन 3 सीधे ट्रेंडिंग नंबर-वन पर पहुंच गया है.
सीजन 3 पर फैंस ने किया रिएक्ट
आपको बता दें, 'द फैमिली मैन सीजन 3 ' कुल 7 एपिसोड वाले इस सीजन ने शुरुआत से लेकर अंत तक दर्शकों को पकड़कर रखा. लेकिन एंडिंग पर आते-आते सबको सबसे बड़ा सस्पेंस दे दिया. असल में, इस बार कहानी को खत्म करने के बजाय मेकर्स ने इसे ऐसे मोड़ पर छोड़ा जहां हर दर्शक ने खुद ही अंदाजा लगा लिया कि मामला अभी खत्म नहीं हुआ है. वहीं, फैंस की उत्सुकता इस कदर बढ़ गई कि लोग ऑनलाइन ये पूछने लगे कि अब आगे क्या? और क्या मेकर्स सच में अगला सीजन प्लान कर रहे हैं? ओटीटी लवर्स तो पिछले एपिसोड बार-बार रिकैप करके पहले ही कनेक्शन ढूंढने लग गए थे. जहां सीजन 1 और 2 ने धमाल मचाया था, वहीं तीसरा सीजन भी उसी लेवल की ग्रिप लेकर आया और एंडिंग ने चौथे पार्ट की उम्मीद लगभग पक्की कर दी.
Sabka jawab 4th season me hoga! Jaldi milte ha ! https://t.co/25BzQJ8SSC
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) November 22, 2025
जल्द होगा सीजन 4 रिलीज
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक छोटा सा सवाल बड़ा अपडेट बन गया. एक्स पर एक यूजर ने मनोज बाजपेयी से पूछा कि क्या सीजन 4 आएगा या फिर कहानी यही खत्म है, क्योंकि उन्होंने पूरा दिन लगाकर सीजन 3 देखा और आखिर में सबको अधर में छोड़ दिया गया. मजेदार बात ये है कि मनोज बाजपेयी ने खुद इस सवाल का जवाब देते हुए संकेत दें दिया कि अगले सीजन कि उम्मीद करना गलत नहीं है. फैंस के बीच ये जवाब आग कि तरह फैल गया और लोग अब चौथे सीजन को लेकर पहले से ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. अब मेकर्स कब फॉर्मल अनाउंसमेंट करते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा, लेकिन इतना तो साफ हैं कि द फैमिली मैन 4 का इंतजार अब हर ओटीटी फैन कि विशलिस्ट में शामिल हो चूका है.
ये भी पढ़ें: जैकलीन फर्नांडिस, गौहर खान जैसी हसीनाओं को किया डेट, इस डायरेक्टर पर लग चूका है 'MeToo' का आरोप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us