जैकलीन फर्नांडिस, गौहर खान जैसी हसीनाओं को किया डेट, इस डायरेक्टर पर लग चूका है 'MeToo' का आरोप

Bollywood Director: मीटू मूवमेंट के समय कई एक्ट्रेसेस ने जिन दिग्गज नामों पर गंभीर आरोप लगाए थे, उसमें बॉलीवुड के एक मशहूर डायरेक्टर का नाम भी शामिल है.

Bollywood Director: मीटू मूवमेंट के समय कई एक्ट्रेसेस ने जिन दिग्गज नामों पर गंभीर आरोप लगाए थे, उसमें बॉलीवुड के एक मशहूर डायरेक्टर का नाम भी शामिल है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Sajid Khan

Sajid Khan Photograph: (Wikipedia)

Bollywood Director: बॉलीवुड में रिश्तों और पर्सनल लाइफ की कहानियां हमेशा चर्चा में रहती हैं, खासकर जब कोई स्टार या डायरेक्टर मीडिया की सुर्खियों में आए. एक मशहूर निर्देशक भी इन्हीं कहानियों का हिस्सा रहे एक तरफ उनकी फिल्मी करियर तो दूसरी तरफ पर्सनल लाइफ दोनों ही लगातार खबरों का हिस्सा बनती रही. मीटू मूवमेंट के समय कई एक्ट्रेसेस ने जिन दिग्गज नामों पर गंभीर आरोप लगाए थे, उसमे बॉलीवुड के एक मशहूर डायरेक्टर का नाम भी शामिल है. तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं, कौन है वो मशहूर डायरेक्टर.

Advertisment

डायरेक्टर की टूटी सगाई 

दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर साजिद खान हैं. 23 नवंबर 2025 को फिल्म निर्देशक साजिद खान अपना 54वां जन्मदिन (Sajid Khan Birthday) है. बता दें, साजिद खान का नाम जब मीटू विवादों में घिरा तो इसका सबसे ज्यादा असर उनकी निजी जिंदगी पर पड़ा. जी हां, साजिद खान का नाम जैकलीन फर्नांडिस के साथ जुड़ा था. वहीं, गौहर खान के साथ डायरेक्टर का रिश्ता काफी सीरियस था. बात इतनी बढ़ गई थी कि गौहर खान और साजिद खान कि शादी होने वाली थी. लेकिन उनकी मस्ती और प्यार में सीमाओं को पार कर दिया, जिसकी वजह से सगाई टूट गई. 

साजिद खान का स्ट्रगल 

साजिद खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि #MeToo मामलों में भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ (IFTDA) से मंजूरी मिलने के बावजूद उन्हें अभी भी काम पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. डायरेक्टर ने आगे बताया कि लंबे समय से उन्हें कोई भी काम नहीं मिला, जिसके कारण सारे पैसे भी खत्म हो गए. अब उन्हें अपना घर बेचना पड़ा और किराए के घर में रहना पड़ा.

ये भी पढ़ें: रितेश देशमुख स्टारर फिल्म मस्ती 4 के आगे 120 बहादुर ने दिखाया दम, कलेक्शन देखकर खुली रह जाएंगी आंखे

Sajid Khan sajid khan metoo Sajid Khan Birthday
Advertisment